8.5 C
Munich
Monday, March 31, 2025

मासूम शर्मा के लाइव कंसर्ट पर विवाद के बाद पुलिस का आया बयान- 'शर्तों के साथ दी थी मंजूरी…'

Must read


Last Updated:

गुरुग्राम में सिंगर मासूम शर्मा के कंसर्ट में बैन गानों पर विवाद हुआ. पुलिस ने गाने से रोका, तो दर्शकों ने गाने गाए. विवाद के बाद पुलिस ने कुछ को हिरासत में लिया है.

मासूम शर्मा के कुछ गाने बैन हैं. (फोटो साभार: Ians)

हाइलाइट्स

  • मासूम शर्मा के कंसर्ट में विवाद के बाद पुलिस का बयान आया.
  • पुलिस ने शर्तों के साथ कंसर्ट की अनुमति दी थी.
  • बैन गाने गाने पर पुलिस ने माइक ले लिया था.

नई दिल्ली: सिंगर मासूम शर्मा के काफी फैन हैं. उन्हें लोग ‘ट्यूशन बदमाशी का’, ‘2 नंबरी’, ‘जप नाम भोले का’, ‘लोफर’ जैसे गाने के लिए जानते हैं. सिंगर के कुछ गानों से प्रशासन और लोगों को आपत्ति रही है, इसलिए उन्हें गुरुग्राम में लाइव कंसर्ट में बैन गानों को गाने से रोका गया था, फिर भी काफी विवाद खड़ा हो गया.

गुरुग्राम में शनिवार को हुए मासूम शर्मा के लाइव कंसर्ट में विवाद को लेकर गुरुग्राम पुलिस का बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें शर्तों के साथ लाइव कंसर्ट की अनुमति दी गई. उन्हें बैन गानों को नहीं गाने का निर्देश दिया गया. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप के अनुसार, मासूम शर्मा को लाइव कंसर्ट की अनुमति इसी शर्त पर दी गई थी कि वह बैन गानों को मंच पर नहीं गाएंगे, लेकिन कंसर्ट में पहुंचे लोगों ने जब बैन गानों को गाया तो शुरुआत में ही गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने उस गाने को बंद करवा दिया.

जब लोगों ने गाए बैन गाने
दरअसल, शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का कंसर्ट आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस बल भी तैनात थी. इस दौरान मासूम शर्मा ने बैन गाना ‘खटोला’ को लेकर कहा कि मैंने साइन किया हुआ है कि मैं वह गाना नहीं गाऊंगा, लेकिन आप लोग वह गाना गा सकते हो. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने वह गाना गुनगुनाया. इसके बाद पुलिस ने मासूम शर्मा के हाथ से माइक ले लिया और उस गाने के म्यूजिक को बंद करवा दिया.

कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
लाइव कंसर्ट में लोग मासूम शर्मा से मिलने के लिए मंच के पास पहुंच रहे थे, हालांकि बाउंसर तैनात थे और पुलिस बल भी तैनात था, लेकिन कुछ युवकों ने मंच पर जाने की कोशिश की तो बाउंसरों से उनकी तनातनी हो गई. साथ ही, पुलिस ने भी ऐसे कुछ लोगों को हिरासत में लिया.

homeentertainment

मासूम शर्मा के लाइव कंसर्ट पर विवाद के बाद पुलिस का आया बयान- शर्तों के साथ…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article