16 C
Munich
Sunday, October 27, 2024

फैंस का दिल जीतने आ रही हैं डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना की शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड 'गो नोनी गो' में आएंगी नजर

Must read


नई दिल्ली. उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी डिंपल कपाड़िया ने अपने एक्टिंग टैलेंट से ये साबित किया है कि वह फैंस का दिल जीतना बखूबी जानती हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गो नोनी गो’ को लेकर चर्चा में हैं.

हाल ही में ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “गो नोनी गो अपनी पहली स्क्रीनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है! सलाम नोनी अप्पा एक कहानी के रूप में शुरू हुई जिसे मैंने पहली बार अठारह साल की उम्र में लिखना शुरू किया था और अपने 40 साल की उम्र में पूरा किया.’

1998 की वो सुपरहिट फिल्म, बजट से तीन गुना कमाई कर मेकर्स हुए थे मालामाल, 2 सुपरस्टार की जोड़ी ने मचाया था तहलका

वायरल हो रहा एक्ट्रेस का पोस्ट
ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट में फैंस के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 18 से 40 साल की उम्र में आपने यह कहानी लिखी, इस दौरान किसी चीज ने आपको सबसे ज्यादा प्रेरित किया. दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे इसका टाइटल पसंद आया है. मैं अपने पूरे परिवार के साथ यह देखने वाला हूं. तीसरे यूजर ने लिखा, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह फिल्म जरूर देखूंगा.

twinklerkhanna

क्या है फिल्म की कहानी
यह एक ऐसी फिल्म है जो प्यार, हंसी और दूसरे के मौकों का जश्न मनाती है. फिल्म का प्रीमियर बुधवार को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में होगा. फिल्म में डिंपल कपाड़िया, आयशा रजा, मानव कौल और अथिया शेट्टी भी हैं. इसे सोनल डबराल और निखिल सचान ने लिखा है और सोनल डबराल ने ही निर्देशित किया है.

बता दें कि यह फिल्म पचास के दशक की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका एकमात्र साथी उसकी जिंदादिल बहन है. फिल्म को समीर नायर, दीपक सहगल, ट्विंकल खन्ना, तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर के सहयोग से बनाया गया है.

Tags: Dimple kapadia, Twinkle khanna



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article