14.8 C
Munich
Monday, August 26, 2024

'आज मुसलमान होना एक अकेलापन है, दुनिया आपको आतंकवादी…' मशहूर सिंगर लकी अली का पोस्ट वायरल

Must read


नई दिल्ली. मशहूर प्लेबैक सिंगर लकी अली (Lucky Ali) को लोग आज भी ‘एक पल का जीना’, ‘क्यों चलती है पवन’ और ‘ना तुम जानो ना हम’ जैसे गानों के लिए याद करते हैं. सिंगर ने शुक्रवार सुबह अपने X अकाउंट से एक ऐसा पोस्ट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सिंगर ने अपने पोस्ट लिखा कि आज दुनिया में मुसलमान होना एक अकेलापन है.

लकी अली ने लिखा, ‘आज दुनिया में मुसलमान होना एक अकेलापन है. पैगंबर की सुन्नत का पालन करना एक अकेलापन है, आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे, दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी.’ लकी के इस पोस्ट बाद, कई सारे यूजर्स लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

X Printshot @LuckyAli
Lucky Ali

X Printshot
@amansharmadb

एक यूजर ने सिंगर के पोस्ट पर रिल्पाई करते हुए लिखा, ‘उस्ताद जी, अच्छे लोग भी होते हैं और बुरे लोग भी. चाहे जो भी हो, मेरे जैसे किसी भी व्यक्ति से आने के बाद, आप एक लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे और हर अच्छा इंसान एक अच्छा इंसान होता है बस. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह लकी अली है या लकी शर्मा.’

हालांकि कुछ यूजर्स सिंगर को ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं. बता दें, लकी अली ‘सफरनामा’ के 9 साल बाद विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ के ‘तू है कहां’ के साथ प्लेबैक सिंगिंग में इसी साल दोबारा लोटे थे. वैसे, भले ही वह प्लेबैक सिंगिंग से सालों दूर थे, लेकिन वह इस दौरान लगातार लाइव शोज करते आ रहे थे. अपने करियर में लकी अली ने कई हिट गाने दिए और लोगों ने उनके गानों को खूब पसंद किया.

Tags: Bollywood news, Entertainment, Lucky Ali



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article