Last Updated:
Hardik Pandya Video Fact Check: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इसके बीच में हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो चहल और महवश के रिश्ते को कंफर्म क…और पढ़ें
युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है.
हाइलाइट्स
- हार्दिक पांड्या का वीडियो फेक है.
- चहल और महवश के अफेयर की अफवाहें वायरल.
- चहल ने 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की थी.
नई दिल्ली. धनश्री वर्मा से तलाक के पहले से ही भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है. दोनों को साथ में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान साथ में बैठे खेल का आनंद उठाते देखा गया था. इससे पहले भी चहल आरजे महवश के साथ एक पार्टी में नजर आए थे जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दनों के अफेयर की चर्चा ने जोर पकड़ा था, लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चहल के टीममेट हार्दिक पांड्या उनके रिश्ते को कंफर्म करते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाए वायरल क्लिप में हार्दिक पांड्या, चहल की जिंदगी के मुश्किल वक्त के बारे में बात करते हुए आरजे महवश का आभार जताते हैं. वो कहते हैं कि महवश युजवेंद्र की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाई है. बहुत से नेटिजेंस इस वीडियो को कपल के रिलेशनशिप की पुष्टि समझ रहे हैं. लेकिन न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो पूरी तरह से फेक है.
AI से जेनरेट किया गया वीडियो
हार्दिक पांड्या का ये फेक वीडियो AI की मदद से बनाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हार्दिक कहते हैं, ‘मैंने उसे संघर्ष करते देखा, जो मैंने भी किया. मेरे लिए उस समय बहुत जरूरी था कि मैं किसी ऐसे एक इंसान के पास जाउं जो मुझे समझे. लेकिन अब उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है. महा ने उसके जीवन में सकारात्मकता लाई है. वह खुश रहने का हकदार है. बहुत संतुष्ट और खुश रहें. और अगर महा उसकी वजह है, तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं. बस मैं हमेशा जिंदगी में पॉजिटिव रहना चाहता हूं.
यहां देखें वीडियो
5 साल में टूटा रिश्ता
बता दें, युजवेंद्र चहल ने यूट्यूबर धनश्री वर्मा से साल 2020 में शादी की थी. कपल की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी. चहल धनश्री से डांस सीखते थे और 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के महज 2 साल बाद ही कपल अलग हो गया था. वो दोनों अलग रहते थे और इस साल 20 मार्च को कोर्ट ने कपल की तलाक याचिका पर मुहर लगा दी.
अब अगर हार्दिक पांड्या की बात करें तो नताशा से ब्रेकअप के बाद अब उनका नाम मॉडल जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है. जैस्मिन को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैच देखते हुए स्पॉट किया गया था.