Last Updated:
Elli AvrRam Trolling: आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की, तो लोग एक्ट्रेस के कई अफेयर का हवाला देकर ट्रोल करने लगे. कुछ लोग एक्ट्रेस के ‘बॉडी काउंट’ पर बात करके उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश क…और पढ़ें
एली अवराम पहले भी ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं. (फोटो साभार: X@ashchanchlani)
हाइलाइट्स
- एली अवराम रियलिटी शो से पॉपुलर हुई थीं.
- यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ एली अवराम की फोटो वायरल.
- एली अवराम को लोग ट्रोल कर रहे हैं.
यूट्यूबर के रोमांटिक फोटो और क्रिप्टिक कैप्शन की वजह से फैंस तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं. कई लोग इसे उनके रिलेशनशिप की शुरुआत से जोड़कर देख रहे हैं. दोनों कई पब्लिक इवेंट में साथ नजर आ चुके हैं, लेकिन पोस्ट ने उनके डेटिंग रूमर्स को काफी बढ़ावा दिया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों को उनका पोस्ट उनके अगले प्रोजेक्ट के टीजर का संकेत दे रहा है, लेकिन लाल दिल वाले इमोजी से कुछ निजी अफेयर के संकेत भी मिलते हैं. आशीष चंचलानी की फोटो पर कयासों के बीच एली अवराम ऑनलाइन नफरत का शिकार बन गईं. कई लोग कमेंट करके एली के लिए बुरा-भला कह रहे हैं.
कई लोग एली अवराम के ‘बॉडी काउंट’ की बात करने लगे, जो किसी शख्स के रोमांटिक रिलेशन को दर्शाने का तरीका है. लोग इसका इस्तेमाल महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए करते हैं. एक यूजर ने आशीष चंचलानी को सचेत करते हुए दावा किया कि एली अवराम का बॉडी काउंट 35 है, जिससे उनके खिलाफ तमाम लोग नफरत भरे कमेंट करने लगे.


(फोटो साभार: X@ashchanchlani)
एली अवराम पर किए भद्दे कमेंट
एली अवराम की ट्रोलिंग के बीच कई लोगों ने उनका सपोर्ट करते हुए गंदी मानसिकता की बखिया उधेड़ी. एक यूजर ने लिखा, ‘भारतीय पुरुष एली अवराम के बॉडी काउंट पर आशीष को ट्रोल कर रहे हैं. क्या बकवास है. आप सबकी शादी 5 फुट की भारतीय लड़की से होगी, जिसकी मूंछे, रूखी त्वचा और इतने ही बॉडी काउंट होंगे. जब सोना और पत्थर मिट्टी में हों, तो एक मानसिक रूप से संतुलित आदमी सोने को ही चुनता है.’
एली अवराम के सपोर्ट में आए लोग
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘एली अवराम की बॉडी काउंट को ट्रोल करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने कभी संबंध नहीं बनाए, लेकिन रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स की तरह पेश आते हैं. किसी का अतीत आपको अपने भविष्य से ज्यादा परेशान क्यों करता है? अगर आशीष खुश है, तो यही मायने रखता है.’ हालांकि एली अवराम ने अभी तक इस ट्रोलिंग का जवाब नहीं दिया है, लेकिन ऑनलाइन ट्रोलिंग से निपटना उनके लिए कोई नई बात नहीं है. एली अवराम से आशीष चंचलानी 3 साल छोटे हैं.


अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें