Last Updated:
Criminal Justice 4 Ratna Mishra Photos: वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में पंकज त्रिपाठी की पत्नी रत्ना मिश्रा के रोल में एक्ट्रेस खुशबू अत्रे हैं. वे सीरीज में जितनी साधारण दिख रही हैं, असल में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. उन्होंने कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल भी निभाए हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
नई दिल्ली: क्रिमिनल जस्टिस के पिछले सीजन की तरह सीजन 4 भी दर्शकों के बीच हिट रहा. मर्डर केस पर माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) जिरह करता नजर आया, लेकिन उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा (खुशबू अत्रे) भी बड़े काम की निकली, जो अपने भाई के साथ बीच-बीच में हंसी-मजाक का तड़का लगाती रहीं. सपोर्टिंग रोल होने के बावजूद रत्ना उर्फ खुशबू अत्रे ने दर्शकों का दिल जीता. वे सीरीज में मामूली दिखीं, लेकिन असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं. (फोटो साभार: Instagram@khushbooatreofficial)


खुशबू अत्रे ने सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में दिलचस्प किरदार निभाया है. वे माधव मिश्रा की पत्नी की भूमिका में भी हिट रही हैं. ‘क्रिमिनल जस्टिस’ में पंकज त्रिपाठी के साथ उनकी जोड़ी भी लोकप्रिय रही. (फोटो साभार: Instagram@khushbooatreofficial)


वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें खुशबू अत्रे साधारण महिला के रोल में दिखी हैं, लेकिन जब उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखी, तो पता चला कि वे काफी स्टाइलिश हैं. उनका फैशन सेंस भी जबरदस्त है. (फोटो साभार: Instagram@khushbooatreofficial)


खुशबू अत्रे मध्य प्रदेश के भरवाहा से ताल्लुक रखती हैं, हालांकि उनका जन्म 22 जून 1992 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने ‘राजी’ और ‘मिशन रानींगज’ में भी यादगार रोल निभाया है. (फोटो साभार: Instagram@khushbooatreofficial)


खुशबू का परिवार छोटा है. उसमें उनके मां-बाप के अलावा एक भाई है. उन्हें बचपन से अभिनय में रुचि है. उन्होंने शुरू में खूब थियेटर किया. (फोटो साभार: Instagram@khushbooatreofficial)


खुशबू अत्रे ने थियेटर में रहते हुए अपनी एक्टिंग स्किल को बेहतर बनाया. फिर फिल्मों, टीवी शोज सीरीज के लिए ऑडिशन दिए. (फोटो साभार: Instagram@khushbooatreofficial)


खुशबू अत्रे को साल 2012 में शो ‘पवित्र रिश्ता’ में रोल मिला. एक्ट्रेस के डेब्यू शो में उनका रोल छोटा था. वे नए और बेहतर मौके तलाशती रहीं. (फोटो साभार: Instagram@khushbooatreofficial)


खुशबू अत्रे को फिल्मों में सपोर्टिंग रोल मिलने लगे. वे अकीरा, बोडका डायरीज जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग में नजर आ चुकी हैं. टीवी शोज और फिल्मों के बाद खुशबू ने वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देना शुरू किया. (फोटो साभार: Instagram@khushbooatreofficial)