7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

कोलकाता रेप केस के बाद सेलिना जेटली ने बयां किया दर्द, बताई आपबीती- 'हमारी कोई गलती नहीं है!'

Must read


नई दिल्ली: सेलिना जेटली कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई भयावह घटना से नाराज और स्तब्ध हैं. उन्होंने स्कूल में अपने साथ घटी कुछ घटनाओं के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कक्षा छह की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा पीड़ित की गलती मानी जाती है. इस तस्वीर में मैं छठी कक्षा में थी, जब पास के एक विश्वविद्यालय के लड़के मेरे स्कूल के बाहर निकलने का इंतजार करने लगे. वे हर दिन मेरे स्कूल रिक्शा का पीछा करते हुए घर तक आते-जाते थे.

सेलिना बोलीं, ‘कुछ दिन बाद उन्होंने मेरा ध्यान आकर्षित करने के लिए बीच सड़क पर मुझ पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था. वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने इस पर कुछ भी नहीं कहा था. इसके लिए मेरे शिक्षक ने मुझे शर्मिंदगी महसूस कराई थी. मेरे शिक्षक ने कहा कि मेरे साथ ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि मैं ‘बहुत ज्यादा ढीले कपड़े नहीं पहनती थी और तेल लगाकर अपने बालों में दो चोटियां नहीं बांधती थी, यही मेरी गलती थी.’ सेलिना ने कहा कि वे सालों तक इसके लिए खुद को ही दोषी मानती रहीं. उन्होंने कहा, ‘सुबह स्कूल रिक्शा का इंतजार करते समय एक आदमी ने पहली बार मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था. कई सालों तक मैं इस घटना के लिए स्वयं को दोषी मानती रही और बार-बार अपने मन में शिक्षक के शब्दों को दोहराती रही कि यह मेरी गलती थी.’

(फोटो साभार: Instagram@celinajaitlyofficial)

सेलिना ने बताया कि जब वह 11वीं कक्षा में थी तब भी उन्हें परेशान किया गया था. उन्होंने लिखा, ‘मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने मेरी स्कूटी के ब्रेक के तार काट दिए थे, क्योंकि मैं विश्वविद्यालय के उन लड़कों को रिस्पांस नहीं दे रही थी. उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे भद्दे नाम से बुलाया और मेरी स्कूटी पर भद्दे नोट छोड़े.’

जब सेलिना जेटली के कैरेक्टर पर उठी उंगली
सेलिना ने आगे कहा, ‘मेरे मेल क्लासमेट मुझसे डर गए और उन्होंने हमारे शिक्षकों को बताया. मेरे क्लास टीचर ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा- तुम एक फॉरवर्ड किस्म की लड़की लगती हो, स्कूटी चलाती हो और छोटे खुले बालों के साथ कक्षाओं में जींस पहनकर जाती हो. इसलिए लड़के सोचते हैं कि तुम्हारा कैरेक्ट खराब है.’ मुझे आज भी वह दिन याद है जब मेरे ब्रेक के तार कट जाने के कारण मैं खुद को बचाने के लिए अपनी स्कूटी से कूद गई थी.’

एक्ट्रेस के दादा का जब उड़ाया मजाक
सेलिना ने घटना को याद करते हुए कहा, ‘मुझे बहुत चोट आई थी, लेकिन फिर भी यह मेरी ही गलती थी. मेरी स्कूटी खराब हो गई थी. मैं शारीरिक और मानसिक रूप से आहत थी, लेकिन मुझे बताया गया कि यह मेरी ही गलती थी. मेरे रिटायर्ड कर्नल दादाजी, जिन्होंने अपने बुढ़ापे में हमारे देश के लिए दो युद्ध लड़े थे, वे मुझे स्कूल छोड़ने जाने लगे थे. एक्ट्रेस ने आखिर में बताया, ‘मुझे अब भी वे असभ्य लड़के याद हैं, जिन्होंने मेरा पीछा किया था. उन्होंने मेरे रिटायर्ड कर्नल दादा जी का मजाक उड़ाते हुए उन पर अपमानजनक कमेंट किए थे.’ सेलिना जेटली ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम खड़े हों और अपनी सुरक्षा का अधिकार मांगें. हमारी कोई गलती नहीं है!’

Tags: Bollywood actress



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article