-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

बिपाशा बसु ने बेटी देवी का दिखाया क्यूट लुक, VIDEO देख ठहर जाएंगी निगाहें

Must read


नई दिल्ली. बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्स अपनी बेटी देवी के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने देवी के साथ एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उस पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम पर बिपाशा के 14 मिलियन फॉलोअर्स है. उन्‍होंने इस प्‍लेटाफॉर्म पर अपनी बेटी का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देवी गुलाबी टी-शर्ट और काली लेगिंग पहने हुए देखा जा सकता है। वही बिपाशा ने भी अपनी बेटी से ट्यूनिंग की है.

क्या OTT पर नहीं चला ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का जादू? कॉमेडियन ने दिया जवाब, बता दिया सब सच

दिल जीत रहा देवी की ये स्टाइलिश लुक
बिपाशा ने देवी के इस क्यूट लुक को पिंक हेयर बीड्स और फर रबर बैंड से पूरा किया है. इंस्टा पोस्ट में बिपाशा अपनी बच्ची की एक प्यारा नेकपीस बनाने में मदद करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में बिपाशा ने दिया है, “मम्मा और देवी, बेस्‍ट टीम.’ दूसरे वीडियो में हम देवी को रंगों से खेलते और दीवार पर पेंटिंग करते हुए देख सकते हैं. इसमें एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, ‘आर्ट’.

बिपाशा अक्सर बेटी संग फोटोज शेयर करती हैं.

बिपाशा ने 2001 में किया था डेब्यू
आखिरी क्लिप में देवी ने अपना बनाया नेकपीस पहना हुआ है और कैमरे के सामने उसे फ्लॉन्ट कर रही हैं. बिपाशा ने अप्रैल 2016 में अपने ‘अलोन’ को-स्टार करण सिंह ग्रोवर से शादी की। उनकी बेटी ‘देवी’ का जन्म नवंबर 2022 में हुआ. एक्ट्रेस ने 2001 में अब्बास-मस्तान की एक्शन थ्रिलर ‘अजनबी’ में अक्षय कुमार के साथ एक नेगेटिव रोल से अभिनय की शुरुआत की थी. इस फिल्म में करीना कपूर और बॉबी देओल भी नजर आए थे.

बता दें कि बिपाशा को विक्रम भट्ट की 2002 की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर ‘राज’ से सफलता मिली. इस फिल्म में डिनो मोरिया लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने ‘मेरे यार की शादी है’, ‘चोर मचाए शोर’, ‘जिस्म’, ‘ज़मीन’, ‘एतबार’, ‘नो एंट्री’, ‘ओमकारा’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘धूम 2’, ‘रेस’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘राज 3: द थर्ड डायमेंशन’ और ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ जैसी कई फि‍ल्मों में काम किया.

Tags: Bipasha basu, Bollywood news, Karan Singh Grover



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article