Last Updated:
Himanshi Khurana Hospitalized: हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरों को शेयर किया है, जिसको देख फैंस टेंशन में हैं. वो हॉस्पिटल बेड पर नजर आ रही हैं.
हाइलाइट्स
- हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती.
- मेकअप करते हुए फोटो शेयर की.
- अपने ब्रांड लॉन्च की जानकारी दी.
नई दिल्ली. बिग बॉस 13 से सुर्खियों में आईं पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की तबीयत खराब है. वह अस्पताल में एडमिट हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं हिमांशी ने फैंस को इस बात की जानकारी एक पोस्ट के साथ दी है. उन्होंने अपनी दो तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वो अपने मेकअप करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ फैंस तो उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं. वहीं, कुछ यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
हिमांशी खुराना ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वो अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं. उनके हाथ में विगो लगा हुआ है और वो मेकअप कर रही हैं. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने अपकमिंग कॉस्मैटिक ब्रांड के बारे में अपडेट दिया है.
हिमांशी ने तस्वीरों के साथ किया अपडेट
सिंगर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘चाहे कुछ भी हो, शांत नहीं रह सकते क्योंकि ब्रांड लॉन्च होने वाला है’
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 15:05 IST
हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती, मेकअप से छुपाती दिखीं मुरझाया चेहरा