नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘जाना समझो ना’ सामने आ चुका है. यह एक जोशीला लव ट्रैक है, जो किसी भी इंस्टाग्राम वायरल गाने के लिए परफेक्ट है. इस गाने पर कार्तिक के फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. इस ट्रैक को लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस और आदित्य रिखारी ने कंपोज किया है. वहीं इसके बोल आदित्य रिखारी ने लिखे हैं.
संगीतकार ने इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इसमें सिंथ-पॉप बनावट, इलेक्ट्रॉनिक ड्रम-मशीन बीट्स, सिंथेसाइज्ड साउंड्स जैसी कई चीजों को शामिल किया है. इस गाने को तुलसी कुमार और आदित्य रिखारी ने गाया है. गाने में कार्तिक आर्यन और त्रिप्ति डिमरी को देखा जा सकता है. इस गाने में दोनों की रोमांस से भरी उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री देखी जा सकती है। कोरियोग्राफी में धुनुची नृत्य जैसी बंगाली संस्कृति को जोड़ा गया है.
प्रवीण हिंगोनिया की फिल्म ‘नवरस कथा कोलाज’की बदली रिलीज डेट, अब इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
पहले भी गाने जीत चुके दिल
इससे पहले, फिल्म के निर्माताओं ने पिटबुल और पंजाबी सनसनी दिलजीत दोसांझ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ का टाइटल ट्रैक रिलीज किया था. इसका अगला गाना ‘अमी जे तोमर’ है. प्रीतम द्वारा बनाए गए इस गाने को पहली बार श्रेया घोषाल ने ‘भूल भुलैया’ के लिए गाया था, जिसमें विद्या बालन का किरदार मंजुलिका को डांस करते हुए देखा गया था. इसके बाद इसे सुपरस्टार गायक अरिजीत सिंह की आवाज में ‘भूल भुलैया 2’ में दोहराया गया.