25.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

सर्जरी के बाद आयुष शर्मा कमबैक को तैयार, वर्कआउट करते हुए आए नजर, VIDEO में दिखाया दमखम

Must read


Last Updated:

Aayush Sharma Video After Surgery: ‘रुसलान’ की शूटिंग के समय आयुष शर्मा की पीठ में दर्द उठा था. उन्होंने तब मामूली दर्द समझकर इसकी उपेक्षा की, जो वक्त से साथ गंभीर होती गई. एक्टर ने अब सर्जरी के बाद अपना पहला व…और पढ़ें

‘रुसलान’ की शूटिंग के बीच आयुष शर्मा की पीठ में दर्द उठा था. (फोटो साभार: Instagram@aaysharma)

हाइलाइट्स

  • सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की दो सर्जरी हुई थीं.
  • आयुष शर्मा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
  • आयुष शर्मा को ‘रुसलान’ की शूटिंग के वक्त चोट पहुंची थी.
नई दिल्ली: सलमान खान की छोटी बहन के पति और एक्टर आयुष शर्मा की अभी कुछ दिन पहले ही कंधे की सर्जरी हुई थी. वह रिकवरी कर रहे हैं और उनका रिहैब भी अच्छा चल रहा है. उन्होंने सोमवार 14 जुलाई को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘शोल्डर श्रग’ एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं.

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डंबल्स के साथ शोल्डर श्रग करते नजर आ रहे हैं. इसके बैकग्राउंड में रयान मिलर का गाना ‘मैस्क्युलिन’ बज रहा है. उन्होंने वीडियो शेयर करके एक्सरसाइज करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या थे. केवल यह मायने रखता है कि आप क्या बनना चाहते हैं.’

‘रुसलान’की शूटिंग के वक्त लगी थी चोट
आयुष शर्मा ने इससे पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि पीठ दर्द की दो सर्जरी के बाद वह अब ठीक होने की राह पर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें लिखा है, ‘जिंदगी आपको धीरे चलने का बहाना दे ही देती है ताकि आप सुन सकें, पिछले कुछ सालों से पीठ में लगातार दर्द हो रहा था. ये दर्द ‘रुसलान’ के एक्शन सीन करते समय शुरू हुआ था. ज्यादा कुछ ड्रामेटिक नहीं था, इसलिए मैंने दर्द को इग्नोर किया और आगे बढ़ गया.’

View this post on Instagram





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article