Last Updated:
Aspirant वेब सीरीज से एक्टर सनी हिंदुजा ने खूब लोकप्रियता हासिल की. कई सीरीज में अपने शानदार अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद अब सनी हिंदुजा पत्नी संग फिल्म निर्माण और निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. वेब सीरीज ‘एस्पिरैंट’ से दर्शकों के बीच बेशुमार लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर सनी हिंदुजा डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वो शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रैटीट्यूड लिस्ट’ के साथ फिल्म निर्माण और निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. ‘द ग्रैटिट्यूड लिस्ट’ का निर्माण सनी ने अपनी पत्नी शिंजिनी रावल के साथ किया है जिसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है.
एक डायरेक्टर के तौर पर काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए सनी ने कहा, ‘यह एक ऐसा सपना है जिसे शिंजिनी और मैंने लंबे समय से देखा है. ‘द ग्रैटिट्यूड लिस्ट’ हमारा पहला प्रोडक्शन है और इसे साकार होते देखना एक सपने सा लगता है. एक्टर के रूप में हम सिनेमा की ओर आकर्षित होते हैं, लेकिन निर्माता और निर्देशक की भूमिका निभाना एक बिल्कुल नया अनुभव रहा है.’
फिल्म की कहानी उनकी पत्नी शिंजिनी रावल ने लिखी है. सनी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “स्क्रिप्ट शिंजिनी ने खुद लिखी है. उनकी कहानी कहने की कला इस प्रोजेक्ट का सार है और उनके विजन पर्दे पर उतारती है, जिसके लिए साथ मिलकर काम करना शानदार अनुभव रहा.
थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल में हो रहा प्रीमियर
‘द ग्रैटिट्यूड लिस्ट’ का सह-निर्देशन सनी और उनके करीबी दोस्त चंदन आनंद ने किया है. इस शॉर्ट फिल्म का प्रीमियर आज (15 जनवरी) थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल में होगा. फिल्म फेस्टिवल में फिल्म दिखाए जाने के बारे में बात करेत हुए सनी कहते हैं, ‘इस तरह के प्रतिष्ठित फेस्टिवल में हमारी फिल्म का दिखाया जाना सम्मान की बात है. यह ‘द ग्रैटिट्यूड लिस्ट’ को दुनिया के सामने पेश करने के लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म लगता है.’
फिल्म मेकिंग के पूरे प्रोसेस के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा कि इस अनुभव के दौरान उन्होंने हर एक कदम पर कुछ सीखा. एक्टर कहते हैं कि फिल्म का निर्देशन और निर्माण एक बच्चे का पालन पोषण करने जैसा है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 15, 2025, 14:33 IST
डायरेक्टर बनने को तैयार हैं ‘संंदीप भईया’, पत्नी संग कर रहे डेब्यू