नई दिल्ली. बॉलीवुड की ‘क्वीन’ यानी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का नया ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है. इस बीच दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म से जुड़ी खास झलक फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कंगना रनौत प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए कैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह दिखने लगती हैं.
अनुपम खेर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंगना रनौत मेकअप करवाती नजर आ रही हैं. इस मूवी में वह देश की पूर्व प्रधानंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी, जिसके लिए प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए उनका लुक तैयार किया गया है. मेकअप के दौरान वह देखते ही देखते इंदिरा गांधी की तरह नजर आने लगती हैं.