अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती के चर्चे तो हर कोई जानता है. इस कहानी को भला कौन नहीं जानता होगा, लेकिन इस बीच यूपी के रायबरेली में एक युवक और बंदरिया की दोस्ती खूब चर्चा में है. दरअसल, यह बंदरिया साधारण बंदरों से काफी अलग है. इसे लोग कामकाजी बंदरिया कहते हैं. इसका नाम रानी रखा गया है. (रिपोर्टः सौरभ/ रायबरेली)
Source link