6.3 C
Munich
Monday, March 31, 2025

क्रिकेट के मैदान में तहलका! गांव के टूर्नामेंट ने हरभजन सिंह को किया हैरान

Must read


Last Updated:

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सागर के सुरखी क्रिकेट महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान गांव में इतने बड़े टूर्नामेंट को देखकर चकित रह गए. 610 टीमों और 9200 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक में दर्ज किया गया. विजेता …और पढ़ें

X

हरभजन को देखने क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ 

हाइलाइट्स

  • भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सागर के सुरखी क्रिकेट महाकुंभ पहुंचे.
  • इस दौरान गांव में इतने बड़े टूर्नामेंट को देखकर चकित रह गए.
  • 610 टीमों और 9200 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक में दर्ज किया गया.

सागर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह सागर जिले के सुरखी क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे. इस दौरान वहां का माहौल देखकर हरभजन सिंह दंग रह गए. हजारों की भीड़, क्रिकेट के प्रति जबरदस्त जुनून और गांव के खिलाड़ियों का टैलेंट देखकर उन्होंने कहा कि गांव में इस स्तर का क्रिकेट हो सकता है, इसकी कल्पना भी नहीं की थी.

यह टूर्नामेंट हमारे लिए है रोल मॉडल- हरभजन
हरभजन सिंह ने गांव में इतनी बड़ी लीग देखकर इसे रोल मॉडल बताया और कहा कि वे अपने गांव में भी ऐसा आयोजन करवाएंगे. उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के टिप्स दिए और खुद भी गांव की पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर लोगों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आईपीएल की वजह से अब गांव- गांव में क्रिकेट लीग हो रही हैं, जिससे छोटे शहरों और गांवों से खिलाड़ी निकलकर आगे बढ़ रहे हैं और इंडिया के लिए खेल रहे हैं.

तीन महीने से चल रहा था क्रिकेट महाकुंभ
युवा शक्ति संगठन के आकाश सिंह राजपूत के द्वारा सुरखी विधानसभा में पिछले तीन महीने से यह क्रिकेट महाकुंभ आयोजित किया जा रहा था. इस टूर्नामेंट में 610 टीमों और 9200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला राहतगढ़ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब और मित्रता क्लब सुर्खी के बीच खेला गया. इस महामुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हरभजन सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे.

हरभजन सिंह का किया गया भव्य स्वागत
हरभजन सिंह का स्वागत बुंदेली परंपरा के अनुसार किया गया. बुंदेली राई, मृदंग, रमतुला की थाप पर पारंपरिक अंदाज में उनका सम्मान हुआ. रथ पर सवार होकर उन्होंने पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया और क्रिकेट प्रेमियों का अभिवादन स्वीकार किया. हजारों लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए जुटी थी, जिससे पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था.

गांव की छिपी हुई प्रतिभा को मिलेगा मौका
हरभजन सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि ऐसे टूर्नामेंट होते रहने चाहिए, जिससे गांव की छिपी हुई प्रतिभा को मौका मिले. मैं खुद गांव से आया हूं, जब मैं आगे बढ़ सकता हूं, तो ये खिलाड़ी भी आगे जा सकते हैं.” उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से अनुरोध किया कि इस ग्राउंड में लाइट्स लगवाकर नाइट टूर्नामेंट भी कराया जाए. इस पर मंत्री ने कहा कि अभी शुरुआत हुई है, धीरे-धीरे इसे और बड़ा किया जाएगा.

विजेता को मिले 1.11 लाख रुपए
इस टूर्नामेंट को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि एक ही विधानसभा से इतनी अधिक टीमों और खिलाड़ियों की भागीदारी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 40 रनों से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया और 1 लाख 11 हजार रुपए की इनामी राशि जीती. उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए मिले. इसके अलावा, हर उस टीम को जिसने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, क्रिकेट किट खरीदने के लिए 2500 रुपए दिए गए.

हर साल होगा यह टूर्नामेंट
हरभजन सिंह ने इस भव्य आयोजन की सराहना की और आयोजकों को बधाई दी. उन्होंने यह भी वादा किया कि अब वे अपने गांव में भी इसी तरह का टूर्नामेंट करवाएंगे. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी कहा कि अब यह टूर्नामेंट हर साल होगा और इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा.

homecricket

क्रिकेट के मैदान में तहलका! गांव के टूर्नामेंट ने हरभजन सिंह को किया हैरान



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article