-4.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

38 टीमें..135 मैच, कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ होंगे सूर्या, अब आएगा असली मजा

Must read



नई दिल्ली. भारत के घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का नया सीजन शनिवार (21 दिसंबर) से शुरू हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल को मिलाकर कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के मैच देश के 20 अलग अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे. हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम करने वाली श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम अपने पहले मैच में कर्नाटक से भिड़ेगी. इस मैच में श्रेयस के साथ सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ी दिखेंगे. हालांकि इस टूर्नामेंट में सीनियर बैटर अजिंक्य रहाणे नहीं खेलेंगे. रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने एमसीए से छुट्टी मांगी थी जिसकी वजह से उन्हें विजय हजारे के लिए टीम में चयन नहीं हुआ है. टूर्नामेंट का फाइनल 18 जनवरी, 2025 को खेला जाएगा. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भारतीय सेलेक्टर्स की नजर रहने वाली है.

वडोदरा नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा. नॉकआउट मुकाबले 9 जनवरी, 2025 से खेले जाएंगे. टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है.तीन ग्रुप में 8 टीमें हैं जबकि दो ग्रुप में सात टीमें शामिल हैं. सात लीग राउंड के बाद टॉप 10 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप ए में झारखंड, ओडिशा, गोवा, असम, हरियाणा, मणिपुर, उत्तराखंड और गुजरात की टीमें हैं वहीं ग्रुप बी में मेघालय, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, सिक्किम, महाराष्ट्र, सर्विसेज, हिमाचल प्रदेश और रेलवे की टीमें हैं. कर्नाटक, नागालैंड, मुंबई, हैदराबाद, सौराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी और अरुणाचल प्रदेश की टीमें ग्रुप सी में हैं वहीं मिजोरम, तमिलनाडु, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ और जम्मू और कश्मीर को ग्रुप डी में रखा गया है. बिहार, बंगाल, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और बड़ौदा को ई ग्रुप मिला है.

तुम लोग मरवा दोगे मुझे… वो लोग अभी रिटायर नहीं हुए हैं, भारतीय कप्तान ने सुधारी गलती, रोहित शर्मा ने किसके लिए कहा ऐसा

नहीं दिखेंगे पृथ्वी-संजू और मनीष पांडे
विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन और मनीष पांडे जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा.उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया वहीं संजू सैमसन और मनीष पांडे भी बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके.

रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 469 रन बनाए
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 8 मैच में 165 की स्ट्राइक रेट से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 469 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 13, 52, 68, 22, 95, 84, 98 और 37 रन की पारी निकली थी. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े थे. अजिंक्य रहाणे ने व्यक्तिगत कारणों के चलते मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से कुछ दिनों का ब्रेक मांगा था.

Tags: Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Vijay hazare trophy



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article