नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद विवादों में घिरी हुई है. अब इस टीम और कप्तान बाबर आजम पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लग रहे हैं. यह आरोप कोई विदेशी नहीं, बल्कि पाकिस्तान के ही पत्रकार ने लगाए हैं. पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका और भारत से हार गई थी. इसके चलते पाकिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाबर आजम पर मैच फिक्स करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वीडियो पाकिस्तान के पत्रकार मुबाशिर लुकमान का है. मुबाशिर पाकिस्तान की हार को बाबर आजम को मिले महंगे-महंगे गिफ्ट से जोड़ते हैं.
WI vs ENG T20 World Cup: फिल सॉल्ट ने शेफर्ड को फोड़ा, एक ओवर में ठोके 30 रन, हर गेंद गई बाउंड्री पार, देखें VIDEO
वीडियो में मुबाशिर लुकमान ने कहते हैं, ‘थोड़े दिन पहले मैंने देखा कि बाबर के पास ऑडी ई ट्रॉन आ गई. बड़ी अच्छी गाड़ी है. बाबर आजम ने कहा कि मेरे भाई ने गाड़ी दी है. तो मैंने सोचा कि बाबर का भाई कोई बड़ा काम करता होगा जिससे वह 7-8 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट कर रहा है. लेकिन मैंने पता किया तो पता चला कि बाबर का भाई कोई ऐसा काम नहीं करता है.’
These are serious allegations on Babar Azam from senior journalist Mubashir Luqman.
Investigation should be done by PCB.
More to come in upcoming days…#WT20_2024 pic.twitter.com/o1ji2JlApd— Cric mate (@cricmatee07) June 19, 2024