नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी का 2024-25 का सीजन इस साल खेला जा रहा हैं. इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और अभिषेक शर्मा जैसे तमाम स्टार भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. स्टार खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट में खेलने वाले 13 साल के खिलाड़ी ने महफिल लूट ली. वैभव ने बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में बड़ी पारी खेली. उन्होंने 42 गेंद में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.05 का रहा. ओपनिंग पर उतरे वैभव ने टीम को अच्छी शुरुआत देने में अहम योगदान दिया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ौदा की टीम 49 ओवर में 277 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 102 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए. बिहार की टीम 278 रन का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 241 रन ही बना सकी. इस तरह उसे 36 रन से हार का सामना करना पड़ा.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा करोड़पति बने थे. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने 13 साल के वैभव को 1.10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी ने अब तक अपने करियर में 5 फर्स्ट क्लास मैच, 3 लिस्ट ए मैच और 1 टी20 मैच खेल लिया है. फर्स्ट क्लास मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 100 रन बनाए. इसके अलावा लिस्ट की 3 पारियों में वैभव के बल्ले से 17 रन निकले और अपने इकलौते टी20 में वैभव ने 13 रन स्कोर किए.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 19:46 IST