Last Updated:
Vermicompost Kaise Banayen: गोंडा के दीनदयाल शोध संस्थान में किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि सिखाई जा रही है. डॉ. अभिषेक मिश्रा बताते हैं कि यह जैविक खाद लाल केंचुओं से बनाई जाती है, जो मिट्टी की उर्वरता…और पढ़ें
वर्मी कंपोस्ट.
हाइलाइट्स
- वर्मी कंपोस्ट लाल केंचुओं से बनाई जाती है.
- वर्मी कंपोस्ट मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है.
- वर्मी कंपोस्ट से खेती की लागत घटती है.
Vermicompost Kaise Banayen/ गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि सिखाई जा रही है. यहां बताया जाता है कि घर पर ही वर्मी कंपोस्ट कैसे तैयार किया जाए और इसके क्या फायदे हैं. लोकल 18 से बातचीत में कृषि वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक मिश्रा बताते हैं कि वर्मी कंपोस्ट एक जैविक खाद है, जो लाल केंचुओं की मदद से तैयार की जाती है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बेड तैयार किया जाता है. इस बेड में गोबर, रसोई का कचरा, सूखी पत्तियां और अन्य जैविक सामग्री डाली जाती है. फिर इनमें लाल केंचुए छोड़े जाते हैं, जो धीरे-धीरे इन सभी जैविक चीजों को विघटित कर वर्मी कंपोस्ट बना देते हैं.
पूरी तरह प्राकृतिक और फायदेमंद प्रक्रिया
यह प्रक्रिया पूरी तरह प्राकृतिक होती है और इसमें किसी भी रासायनिक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया जाता. वर्मी कंपोस्ट मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है, फसलों की गुणवत्ता सुधारता है और खेती की लागत भी घटाता है. डॉ. मिश्रा कहते हैं कि वर्मी कंपोस्ट न सिर्फ पर्यावरण के लिए लाभदायक है, बल्कि किसान इससे अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं, अगर वे इसे बेचने का काम करें.
किन चीजों से बनता है वर्मी कंपोस्ट?
वर्मी कंपोस्ट बनाने की प्रक्रिया में मुख्य रूप से गोबर, सूखी पत्तियां, जैविक कचरा और आइसेनिया फेटिडा (लाल केंचुआ) का उपयोग होता है. यह प्रक्रिया सरल और कम लागत वाली है, जिससे छोटे और मझोले किसान भी इसे आसानी से अपना सकते हैं. इससे खेती की लागत घटती है और उत्पादन बढ़ता है. साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा मिलता है.
जगह कम हो तो क्या करें?
डॉ. अभिषेक मिश्रा बताते हैं कि अगर किसी किसान के पास पर्याप्त जगह नहीं है, तो वे बाजार में मिलने वाले रेडीमेड वर्मी बेड में भी खाद तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक तरफ पूरा बेड तैयार करें और दूसरी ओर नाली की तरह कंपोस्ट बनाएं. चाहें तो आधे बेड में खाद रखें और आधा खाली छोड़ दें. इससे वर्मी कंपोस्ट की कभी कमी नहीं होगी.