Last Updated:
Varun Aaron Retirement; भारत और इंग्लैंड के बीच लिमटेड ओवर की सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज से पहले भारत के 2 खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इनमें से एक तेज गेंदबाज है जबकि दूसरा बॉलिंग ऑलराउंडर है….और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. दांए हाथ के तेज गेंदबाज वरुण पिछले 5 दिन के भीतर संन्यास लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. वरुण से पांच दिन पहले बॉलिंग ऑलराउंडर ऋषि धवन ने वनडे और टी20 से संन्यास का ऐलान किया था. वरुण ने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने टीम इंडिया में एक विशुद्ध तेज गेंदबाज के तौर पर डेब्यू किया था लेकिन बाद में वह अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख सके. वह लगातार चोटिल होते रहे जिसके बाद टीम में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले.अक्टूबर 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वरुण एरोन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर किया.
वरुण एरोन (Varun Aaron) ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,’मैंने पिछले 20 वर्ष से तेज गेंदबाजी के रोमांच को जीया.मैं आज ऑफिशियली क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं. मेरे लिए यह जर्नी भगवान, मेरी फैमिली, फ्रेंड्स, टीम साथियों, कोच, सहयोगी स्टाफ और फैंस के बिना संभव नहीं थी. मुझे इस दौरान कई बार चोटों का सामना करना पड़ा जिसमें खतरनाक चोटें भी शामिल थीं. इसके बाद भी मैंने वापसी की. ऐसा सिर्फ इसलिए संभव हो पाया क्योंकि इसमें एनसीए के फिजियो, कोच और प्रशिक्षकों के अथक समर्पण का अहम योगदान रहा. अब मैं अपने जीवन की छोटी छोटी खुशियों का लुत्फ उठाना चाहूंगा लेकिन खेल से भी जुड़ा रहूंगा. जिसने मुझे सब कुछ दिया है. तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है और हमेशा मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहेगी.’
युजवेंद्र चहल की कितनी है नेटवर्थ? टीम इंडिया से इंग्नोर होने के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, गुरुग्राम में 25 करोड़ का है आलीशान घर
वरुण एरोन ने विजय हजारे ट्रॉफी में फेंकी थी 150 की स्पीड से गेंद
35 वर्षीय वरुण एरोन ने 2023-24 में इंडियन डोमेस्टिक सीजन से रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह घरेलू क्रिकेट में झारखंड की ओर से खेलते हैं. उनकी टीम विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच सकी. झारखंड की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में सीजन वरुण ने 4 मैच खेले जिसमें उन्हें 3 विकेट मिले. 2010-2011 विजय हजारे सीजन में वरुण ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. तब उनकी उम्र 21 साल थी. वरुण अपने क्रिकेट करियर में पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर से जूझते रहे.
वरुण एरोन के नाम 18 इंटरनेशनल विकेट दर्ज है
वरुण एरोन ने भारत की ओर से 9 टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2015 में खेला था. बंगलोर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वरुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला.उन्होंने उस मैच में सिर्फ एक विकेट लिया. भारत के लिए खेलते हुए वरुण ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18 विकेट लिए. 88 लिस्ट ए मैचों में वरुण ने 141 विकेट लिए.इस दौरान उनका औसत 26.47 का रहा. 95 टी20 मैचों में 93 विकेट लिए.