वाराणसी . वाराणसी में डॉ. संपूर्णानंद सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर हंगामा मचा है. सपा-कांग्रेस के अलावा कायस्थ सभा के लोग इसका विरोध कर रहे हैं . इस विरोध के बीच स्टेडियम का नाम बदलने का क्या सच है इसको लेकर वाराणसी नगर निगम भी सामने आ गया है. नगर निगम के अफसरों के अनुसार संपूर्णानंद सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही उनके पास ऐसा कोई प्रस्ताव है.
नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम के दस्तावेज में भी यह स्टेडियम डॉ. संपूर्णानंद सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम पर ही दर्ज है. इसी नाम से यहां पानी का कनेक्शन भी है. उन्होंने बताया कि नगर निगम के सदन में भी इस मुद्दे को उठाया गया था जिसपर महापौर अशोक तिवारी ने यह साफ कर दिया है कि स्टेडियम के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इस कारण शुरू हुआ हंगामा
दरअसल, स्टेडियम के उद्घाटन से पहले उसके अलग-अलग गेट पर लगे वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बोर्ड के कारण यह मुद्दा सामने आया. इसी बोर्ड से डॉ. सम्पूर्णानंद के नाम गायब होने के कारण सपा-कांग्रेस और कायस्थ समाज के लोगों की नाराजगी पहले सोशल मीडिया और फिर सड़को पर दिखी. विरोध के बाद वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने भी साफ कर दिया कि स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है.
नहीं थमा विरोध
प्रशासन के इस तर्क के बाद भी कायस्थ समाज से जुड़े लोगों कहना है कि यदि नाम नहीं बदला गया है तो स्टेडियम के गेट के बाहर लगे वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बोर्ड को भी हटाना चाहिए. कायस्थ समाज की रिबू श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड हटने तक हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
राज्यमंत्री भी दे चुके हैं सफाई
इस मामले को लेकर यूपी सरकार में राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल भी सफाई दें चुके हैं .प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने बताया था कि स्टेडियम के नाम में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 13:58 IST