Last Updated:
UP Weather Today: यूपी में अप्रैल माह में भीषण लू और गर्मी का कहर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही 5 अप्रैल तक यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में रहेंगे. वहीं, लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के …और पढ़ें
ग्रीन जोन में यूपी के सभी 75 जिले
हाइलाइट्स
- यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं.
- अगले 3 दिनों में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ सकता है.
- फतेहपुर में सबसे ज्यादा तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
वाराणसी: आज से अप्रैल का महीना अब शुरू हो गया है. अप्रैल महीने में भीषण गर्मी के साथ लू का कहर भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट जारी हुआ है. नए अपडेट क अनुसार अप्रैल-मई महीने में लू के दिन पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा होंगे. हालांकि फिलहाल अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
लखनऊ | 35.0/16.4 | 132 |
आगरा | 34.8/15.7 | 147 |
कानपुर | 34.4/15.6 | 98 |
मेरठ | 31.9/15.6 | 92 |
वाराणसी | 36.7/18.3 | 98 |
(नोट – यह आंकड़ा सोमवार का है)
IMD के मुताबिक मंगलवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन चढ़ने के साथ धूप का तीखापन लोगों को ग्रर्मी का अहसास कराएगा. इसके अलावा 2, 3, 4 और 5 अप्रैल को मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. बता दें कि अगले 5 दिनों तक यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में है.
लोगों को मिलेगी थोड़ी राहत
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में इस समय उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान यूपी के अलग-अलग जिलों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उसके बाद 3 दिनों में धीरे-धीरे कर तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा.
फतेहपुर रहा सबसे ज्यादा गर्म
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी का सबसे गर्म जिला फतेहपुर रहा. यहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, नजीबाबाद में सबसे कम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा. जो शुक्रवार की अपेक्षा 0.5 डिग्री ज्यादा रहा.