Last Updated:
Gold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि वेडिंग सीजन का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में लगातार सोने-चांदी के कीमतों में उछाल का दौर देखा जा रहा है. बीते दो दिनों में सोना 770 रुपए प्रति 10 ग्राम…और पढ़ें
वाराणसी: वेडिंग सीजन का दौर शुरू हो गया है. शादी विवाह के धूम धड़ाके के बीच अब सर्राफा बाजार में सोने चांदी की चमक बढ़ रही है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को सोने की चमक फिर बढ़ गई. बाजार खुलने के साथ सोना 550 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी तेजी आई है. चांदी 2000 रुपए प्रति किलो महंगा हुआ है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 550 रुपए बढ़कर 80770 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 16 जनवरी को इसका भाव 80220 रुपए था. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत में 500 रुपए की तेजी आई है. जिसके बाद उसका भाव 74050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 16 जनवरी को इसकी कीमत 73550 रुपए थी.
18 कैरेट सोने की बढ़ी चमक
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 410 रुपए बढ़कर 60590 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले इसका भाव 60180 रुपए प्रति 10 ग्राम था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.
चांदी में आया भारी उछाल
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत में भारी उछाल आया है. बाजार खुलने के साथ चांदी 2000 रुपए प्रति किलो महंगा हुआ है. जिसके बाद उसकी कीमत 95500 रुपए प्रति किलो हो गई. इसके पहले 16 जनवरी को इसका भाव 93500 रुपए था.
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि वेडिंग सीजन का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में लगातार सोने-चांदी के कीमतों में उछाल का दौर देखा जा रहा है. बीते दो दिनों में सोना 770 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.
Varanasi,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 09:24 IST
वेडिंग सीजन से पहले ही सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, जानें लेटेस्ट कीमत