14.4 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

सावन में रेलवे की सौगात! काशी से बैजनाथ धाम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखे शेड्यूल

Must read


वाराणसी: 12 ज्योतिर्लिंगों में काशी विश्वनाथ और बैद्यनाथ धाम का अपना अहम स्थान है. इन दोनो ही शिवालयों में सावन के महीने में देशभर से श्रद्धालु आते हैं. सावन में इन श्रद्धालुओं की राह आसान हो इसके लिए रेलवे प्रशासन खास ट्रेन चलाने जा रहा है. सावन महीने के मद्देनजर रेलवे बनारस स्टेशन से सियालदह के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी. 27 जुलाई से इसका संचानल शुरू होगा जो 18 अगस्त तक चलेगा. यह ट्रेन बनारस स्टेशन से चलेगी और वाराणसी कैंट होते हुए पीडीडीयू नगर, जसीडीह होते हुए सियालदह तक चलेगी.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक,सियालदह-बनारस स्पेशल ट्रेन (03114) 27 जुलाई दिन शनिवार को रात 11 बजकर 55 मिनट पर सियालदह से चलेगी और अगले दिन शाम 4 बजे यह बनारस स्टेशन पहुंचेगी.उसी दिन (28 जुलाई) को गाड़ी संख्या 03114 बनारस स्टेशन से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चलेगी. जो अगले दिन सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सियालदह पहुंच जाएगी. यह ट्रेन कैंट, दीनदयाल नगर होते हुए सियालदह तक जाएगी.

काशी से बैद्यनाथ धाम की यात्रा हुई आसान
गौरतलब है कि कि सावन महीने में बड़ी संख्या श्रद्धालु काशी से बैद्यनाथ धाम जाते हैं .इनमें कई श्रद्धालु ऐसे होते है जो दूसरे जिलों से काशी आते हैं और फिर काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद वो बैद्यनाथ धाम जाते हैं.ऐसे में यह ट्रेन शिवभक्तों के लिए बड़ी सौगात है.

FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 13:12 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article