-4.8 C
Munich
Friday, December 27, 2024

न कोई घर और ना ही कोई गाड़ी… जानें PM मोदी के पास कितना है पैसा

Must read


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. नामंकन कराने के साथ उनके सम्पति का ब्यौरा भी सामने आ गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास न घर है और न ही कोई लक्जरी गाड़ी. पीएम मोदी के पास बस 52,920 रुपये कैश है, जिसमें से उन्होंने 28,000 रुपये इलेक्शन के लिए 13 मई को निकाला है.

पीएम मोदी के पास 3.02 करोड़ की कुल सम्पति है, जिसमें एफडी और राष्ट्रीय बचत पत्र शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सोने की चार अंगूठी भी हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम के करीब है. उनके अंगूठियों की कीमत 2,67,750 रुपये है. ये सभी जानकारी भी उनके नामांकन पर्चे के शपथ पत्र से सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की संपति 1 करोड़ 65 लाख रुपये थी जो 2019 में बढ़कर 2 करोड़ 15 लाख रुपये हो गई थी.

नहीं है कोई दो पहिया या चार पहिया गाड़ी

शपथ पत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास खुद का कोई भी दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं है. इससे पहले 2014 और 2019 में भी उनके पास कोई गाड़ी नहीं थी.

गंगा मैया और कालभैरव का आशीर्वाद लेकर किया नामांकन

बता दें कि 13 मई को रोड शो के बाद 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले गंगा पूजन किया और फिर बाबा कालभैरव का आशीर्वाद लेकर एनडीए के नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.

Tags: Local18, Narendra modi, Narendra Modi Varanasi Visit, Varanasi lok sabha election, Varanasi news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article