Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
MahaKumbh Mela 2025: प्रयाग महाकुंभ के कारण सड़कों पर जाम लगा हुआ था. इसी बीच वाराणसी से प्रयागराज के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के तहत श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से यात्रा कर संगम तक जा सकते हैं.
वाराणसी-प्रयागराज के लिए हेली टूरिज्म की शुरुआत
हाइलाइट्स
- काशी से प्रयागराज के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई.
- हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 35 से 42 हजार रुपये प्रति व्यक्ति.
- अयोध्या, चित्रकूट और नैमिष आरण्य के लिए भी बुकिंग उपलब्ध.
वाराणसी : महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच अब धर्म नगरी काशी से संगम नगरी प्रयागराज के लिए हेली टूरिज्म की शुरुआत हो गई है. अब महज 40 मिनट में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से वाराणसी से प्रयागराज जा सकेंगे. इसके लिए सेवाएं शुरू हो गई हैं. यूपी इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और फ्लाई ओला के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए इस सेवा की शुरुआत हुई है.
हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट भी बुक किया जा रहा है. www.upecoboard.in पर जाकर श्रद्धालु इसके लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए प्रति व्यक्ति 35 से 42 हजार रुपये तक खर्च करना होगा. काशी आने वाले लोग इस सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं.
जानें कितना करना पड़ेगा खर्च
सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, बल्कि अयोध्या, चित्रकूट और नैमिष आरण्य के लिए पर्यटक हेली सेवा के लिए बुकिंग कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार प्रयागराज से वाराणसी और चित्रकूट के लिए 78 हजार रुपये का किराया तय किया गया है. इसके अलावा प्रयागराज से अयोध्या के लिए 1 लाख 3 हजार रुपए किराया रखा गया है.
पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव
जानकारी के अनुसार, वाराणसी एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए अब तक 30 से ज्यादा श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं. जीएसटी के साथ प्रति व्यक्ति का किराया 42 हजार रुपए तय किया गया है .वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि इस सेवा से काशी, अयोध्या आने वाले पर्यटकों को नया अनुभव होगा और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा. बताते चलें कि हेली टूरिज्म के लिए वाराणसी के नमो घाट पर भी हैलीपैड बनाए गए हैं.
Varanasi,Uttar Pradesh
February 14, 2025, 17:23 IST
सड़क जाम की टेंशन खत्म, काशी से प्रयागराज तक हेलीकॉप्टर से करें सफर