6.7 C
Munich
Thursday, April 3, 2025

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में चेकिंग में कर रही थी GRP, अचानक दिखी अजीब चीज, कीमत सुन दंग रह गए अफसर!

Must read


Last Updated:

Varanasi Latest News : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चेकिंग में जुटी हुई थी. इसी बीच प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर ताप्ती-गांगा एक्सप्रेस आ गई. ट्रेन में एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली. जैसे ही जीआरपी ने ला…और पढ़ें

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में मिली पांच करोड़ की कीमत की 10 किलो चरस

वाराणसी. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली. यह सूचना प्लेटफार्म नंबर 9 पर खड़ी ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से मिली जिसमें लावारिस बैग देखा गया. सूचना पर पहुचीं जीआरपी के टीम ने जब बैग की जांच की तो उसमें से बड़ी मात्रा में चरस बरामद हुआ. जीआरपी बैग को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. जीआरपी प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक यात्री ने ट्रेन के अंदर एक लावारिस बैग होने की सूचना दी.

जीआरपी ने जब बैग की चेकिंग की तो उसमें से दस किलो चरस बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है. बड़ी बात यह है कि बैग के साथ जीआरपी को कोई और नहीं मिला. जीआरपी ने बैग अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है . जांच की जा रही है कि आखिर यह बैग ट्रेन में कैसे पहुंचा. सीओ कुंवर प्रताप बताया कि बरामद हुई चरस की सूचना नार्कोटिस्क को भी दी गई है. नार्कोटिस्क विभाग ही पूरे मामले में आगे की कार्रवाई करेगा.

मामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, छत पर बने कमरे में पहुंची, मां ने खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश!

ऑटो से 70 किलो गांजा बरामद
इधर, आजमगढ़ जिले की रानी की सराय थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर ऑटो से गांजा तस्करी का काम करते थे. ड़ीसा से गांजे की खेप को उठाते थे और देवरिया-बिहार में सप्लाई करते थे. सबसे खास बात यह है कि इस गैंग ने वर्ष 2021 में पुष्पा फिल्म देखी. इसके बाद इनको भी पुस्पा स्टाइल में अवैध काम करने का धुन सवार हुई. इसकी ट्रेनिंग शुरू कर दी. गैंग ने सबसे अलग और अनोखे अंदाज में ऑटो खरीदना शुरू किया. उसको मॉडिफाई करके उसके छत में एक अतिरिक्त लेयर बनाया. छत पर गांजो की खेप और नीचे सीट पर सवारी बैठाकर अपना गोरखधंधा शुरू कर दिया. कई बार इस गैंग ने पुलिस को चकमा दिया.

चार साल से बंद था घर, दरवाजा खोलते ही दिखी ऐसी डरावनी चीज, मकान मालिक हुआ बेहोश!

उड़ीसा से निकला था ऑटो, जा रहा था देवरिया
बुधवार को भी इनका गांजो से भरा ऑटो उड़ीसा से निकला. आजमगढ़ से होते देवरिया जा ही रहा था कि रानी की सराय थाने से गुजरने वाले सेमरहा नेशनल हाइवे पर स्वाट टीम ने घेराबंदी कर इनको गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मास्टर साहनी और सुरेंद्र यादव शामिल हैं. इनके कब्जे से 70 किलो गंजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है. एक हजार नकदी, दो मोबाइल फोन और एक ऑटो पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में सिटीएसपी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही स्वाट टीमरानी की सराय क्षेत्र पहुंची. तस्करों की घेराबंदी की. दोनों तस्कर नेशनल हाइवे से गुजर रहे थे, जब ऑटो की तलाशी ली गई तो इसमें गांजा बरामद हुआ.

homeuttar-pradesh

ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग, खोलते ही उड़े GRP के होश



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article