अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले बनारसियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. काशी वासियों के लिए काशी विश्वनाथ का दर्शन अब सुलभ होने वाला है. मंदिर प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और यह व्यवस्था इसी महीने जून में ही लागू हो जाएगा.इस व्यवस्था के लागू होने के बाद बनारसियों को बाबा के दर्शन के लिए लम्बी लाइन नहीं लगानी होगी.
मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर गर्भगृह तक के लिए अलग लाइन की व्यवस्था होगी. जिससे बनारसी सीधे बाबा के गर्भगृह तक पहुंचकर दर्शन और जलाभिषेक कर पाएंगे.बता दें कि धाम में बढ़ते भीड़ को देखते हुए लगातार स्थानीय लोग बाबा के दर्शन से दूर हो रहे थे.जिसको देखते हुए अब मन्दिर प्रशासन ने ये कदम उठाया है.
सुरक्षा समिति के बैठक में लगेगी मुहर
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मार्च के महीने में ही इसको लेकर सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी लेकिन आचार संहिता के कारण तीन महीने तक इसे लागू नहीं कराया जा सका. अब आचार संहिता खत्म हो गया है तो सुरक्षा समिति के बैठक में इसका प्रस्ताव पास कर इसे लागू किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, इसके लिए आधार कार्ड या कोई एड्रेस प्रूफ की जरूरत होगी जिससे सुरक्षाकर्मी स्थानीय लोगों की पहचान कर सकें.
आसानी से होगा दर्शन
इस व्यवस्था के बाद स्थानीय लोग सुगमता से बाबा का दर्शन कर कम समय में बाहर निकल अपनी दिनचर्या को नियमित रूप से पूरा कर सकेंगे. बता दें कि काशी वासियों के लिए धाम में अलग लाइन की मांग पहले ही उठ चुकी है.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 09:58 IST