2.1 C
Munich
Wednesday, November 13, 2024

सोने में गिरावट, चांदी के भाव ठहरे, खरीदने का मौका, जानें ताजा रेट

Must read


अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: दशहरा से पहले सोने की चमक फीकी पड़ी है. त्योहारी सीजन में लगातार बढ़ते सोने चांदी के कीमतों में अब ब्रेक लगा है. यूपी के वाराणसी में मंगलवार (8 अक्टूबर) को सोने की कीमत में कमी आई है. बाजार खुलने के साथ सोना 220 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है.बाजार में चांदी की कीमत 97000 रुपये प्रति किलो रही. इससे  पहले 7 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती  बढ़ती  रहती है.

मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 220 रुपये गिरकर 77600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 7 अक्टूबर को इसका भाव 77820 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं बात 22 कैरेट सोने की कीमत करें तो मंगलवार को उसकी कीमत 200 रुपये टूटकर 71150 रुपये हो गई. इससे  पहले 7 अक्टूबर को इसका भाव 71350 रुपये था.

160 रुपये टूटी कीमत

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो मंगलवार को उसकी कीमत 160 रुपये टूटकर 58220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे  पहले 7 अक्टूबर को इसका भाव 58380 रुपये था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है.

चांदी में बड़ा उछाल

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाजार में चांदी की कीमत 97000 रुपये प्रति किलो रही. इससे  पहले 7 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था.

आगे लुढ़क सकती है कीमत

वाराणसी के सर्राफा कारोबारी  विजय तिवारी ने बताया कि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ सोने चांदी की चमक बढ़ रही थी. लेकिन अब उसकी कीमत गिरी है उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.

Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article