6.5 C
Munich
Tuesday, February 25, 2025

Ganga Aarti : काशी में इस दिन तक जारी रहेगी गंगा आरती पर रोक! आने का कर रहे हैं प्लान? तो पढें ये खबर

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Varanasi Ganga Aarti News : अगर आप वाराणसी आने की योजना बना रहे हैं, तो प्लान बदल सकते हैं. अभी वाराणसी आने के लिए ट्रेनों में सफर करना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि भीड़ काफी ज्यादा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने गंग…और पढ़ें

X

काशी में हो रही सांकेतिक आरती

हाइलाइट्स

  • गंगा आरती पर 26 फरवरी तक रोक जारी.
  • वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़.
  • प्रशासन ने सांकेतिक गंगा आरती के निर्देश दिए.

वाराणसी: काशी में इन दिनों ‘श्रद्धालुओं का महाकुंभ’ लगा है. सड़क से लेकर मंदिर और घाट से लेकर गलियों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. भीड़ के कारण काशी के घाटों पर होने वाली फेमस गंगा आरती पर भी रोक लगा दी गई है. रोक के बाद अब आरती कराने वाली समितियां सांकेतिक रूप से घाटों पर गंगा आरती कर रही हैं. करीब एक सप्ताह से यह क्रम जारी है.

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के अलावा राजेन्द्र प्रसाद, अस्सी, तुलसी घाट समेत अन्य सभी घाटों पर गंगा आरती सांकेतिक तौर पर हो रही हैं. इसके अलावा नए अस्सी घाट पर नित्य सुबह होने वाली आरती का स्वरूप भी अति सूक्ष्म कर दिया गया है. इसके अलावा सांकेतिक आरती के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ न हो इसके लिए भी प्रशासन ने समितियों को निर्देश दिए हैं.

इस दिन तक जारी रहेगी गंगा आरती पर रोक
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी तक सभी आरती समितियों को गंगा आरती को सांकेतिक रूप में करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उसके बाद भीड़ की स्थिति को देखते हुए आगे इसपर फैसला लिया जाएगा.

हर दिन आ रहे हैं 10 लाख श्रद्धालु
गौरतलब है कि प्रयाग महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के सभी छोटे-बड़े होटल, लॉज और होम स्टे तक फुल है. अनुमान है कि हर दिन काशी में 10 से 15 लाख श्रद्धालु प्रयागराज सहित अन्य जगहों से आ रहे हैं. अकेले काशी विश्वनाथ मंदिर में 6 से 8 लाख लोग दर्शन कर रहे हैं.

homeuttar-pradesh

काशी में इस दिन तक जारी रहेगी गंगा आरती पर रोक! आने का कर रहे हैं प्लान?



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article