वाराणसी. शहर से 10 किलोमीटर दूर महात्मा बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ में उनके जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो जल्द ही नए क्लेवर में नजर आएगा. पर्यटन विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही 3 डी पिक्चर क्वालिटी और नए वाईस ओवर के साथ यह लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों के सामने पेश किया जाएगा. इसके अलावा पहले 25 मिनट की अवधि वाला शो अब 28 से 30 मिनट तक का होगा. इसका नया स्क्रिप्ट भी तैयार किया जा रहा है.
इतना ही नहीं आने वाले समय में यह लाइट एंड साउंड शो हिंदी भाषा के साथ दो विदेशी भाषाओं में भी पर्यटकों को दिखाया जाएगा. हिंदी,अंग्रेजी के अलावा चीनी और जर्मनी भाषा में भी यह लाइट एंड साउंड शो के जरिए यहां आने वाले पर्यटकों को महात्मा बुद्ध के जीवन दर्शन से रूबरू कराया जाएगा.
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है लाइट एंड साउंड शो
गौरतलब है कि वाराणसी के सारनाथ के धमेख स्तूप पर हर रोज होने वाला यह लाइट एंड साउंड शो यहां आने वाले सैकड़ो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है. देसी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटक भी इस शो को देखते हैं.
हाईटेक होगा लाइट एंड साउंड शो
पर्यटन अधिकारी आर के रावत ने बताया कि जिस समय यह लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत हुई थी. उस समय से अब तकनीक काफी बदल गई है. इसके अलावा वॉयस ओवर की क्वालिटी और साउंड सिस्टम में भी काफी बदलाव हुआ है. जिसको देखते हुए और पिक्चर और साउंड क़्वालिटी के साथ आने वाले समय में इस लाइट एंड साउंड शो को पर्यटकों के दिखाने के लिए इस अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा अभी जो शो चलाया जाता है उसके कुछ बदलाव भी होने हैं इसलिए इसके स्क्रिप्ट को भी नए ढंग से तैयार किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 15:05 IST