12.3 C
Munich
Tuesday, February 25, 2025

तेलंगाना टनल हादसे में फंसे चंदौली के श्रीनिवास, परिवार वाले कर रहे दुआ

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Chandauli News: तेलंगाना में सुरंग धंसने से चंदौली के श्रीनिवास फंसे, परिवार चिंतित. 50 घंटे से कोई जानकारी नहीं. परिजनों ने डीएम से मदद मांगी, प्रशासन ने भरोसा दिलाया है.

Chandauli News: तेलंगाना टनल हादसे में चंदौली के श्रीनिवास भी फंसे

हाइलाइट्स

  • श्रीनिवास तेलंगाना टनल हादसे में फंसे.
  • परिवार ने डीएम से मदद मांगी, प्रशासन ने भरोसा दिलाया.
  • 50 घंटे से श्रीनिवास की कोई जानकारी नहीं.

चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के माटीगांव निवासी श्रीनिवास तेलंगाना में खुदाई के दौरान सुरंग धंसने के चलते फंस गए हैं. श्रीनिवास के साथ अन्य राज्यों के आठ लोग भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रीनिवास के परिवार वाले अनहोनी की आशंका से घबरा गए हैं.

टनल में काम कर रहे जेई श्रीनिवास की बेटी ने बताया कि पापा ठंड के मौसम में हैदराबाद गए थे और होली पर गांव आने का वादा किया था. लेकिन सुरंग धंसने की खबर के बाद से परिवार बहुत चिंतित है. घटना को 50 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक श्रीनिवास के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

डीएम से लगाई मदद की गुहार
श्रीनिवास की दो बेटियां और बेटा परिजनों के साथ डीएम चंदौली से मिलने मुख्यालय पहुंचे और पिता की वापसी और सलामती के लिए मदद मांगी है. माटीगांव निवासी श्रीनिवास (48) हैदराबाद में जेपी कंपनी में जेई पद पर कार्यरत हैं. इसी कंपनी द्वारा तेलंगाना में सुरंग खुदाई का काम चल रहा था, जिसमें श्रीनिवास भी शामिल थे. शुक्रवार को सुरंग धंसने की सूचना के बाद श्रीनिवास के परिवार वाले घबरा गए. जेपी कंपनी के एक कर्मचारी ने श्रीनिवास के परिवार को सूचना दी थी.

घर पर जुटी भीड़
घटना की जानकारी के बाद श्रीनिवास के घर पर गांव के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. हर कोई हादसे के बारे में जानना चाह रहा था. श्रीनिवास की पत्नी ललिता देवी अपने तीन बच्चों के साथ वाराणसी में रहती हैं, लेकिन घटना की जानकारी के बाद वह परिवार के साथ माटीगांव आ गई हैं.

श्रीनिवास के साथ आठ लोग सुरंग में फंसे
श्रीनिवास की बेटी ने न्यूज़ 18 से बातचीत में बताया कि उनके पिता के साथ कुल आठ लोग फंसे हुए हैं. घटना को 50 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनके पिता के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है. परिवार के कुछ लोग हैदराबाद रवाना हो गए हैं, जबकि उनकी दो बेटियां और बेटा चंदौली डीएम के पास पहुंचकर पिता की सलामती के लिए सरकारी मदद की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों ने प्रभारी डीएम को पत्र देकर मदद की मांग की है, जिस पर जिला प्रशासन ने मदद का भरोसा दिलाया है.

homeuttar-pradesh

तेलंगाना टनल हादसे में फंसे चंदौली के श्रीनिवास, परिवार वाले कर रहे दुआ



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article