16.7 C
Munich
Tuesday, October 1, 2024

Varanasi News: आसमान में आज से दिखेंगे 2 चाँद, करिश्‍मे की वैज्ञानिकों ने बताई वजह, नहीं होगा यकीन

Must read


वाराणसी. 29 सितंबर से आने वाले 56 दिनों तक आसमान में 2 चांद नजर आएंगे. वैज्ञानिक भाषा में इसे मिनी मून भी कहा जा रहा है. वहीं, वैज्ञानिकों ने इसे 2024 पीटी-5 नाम भी दे दिया है. बड़ी बात ही है कि इस अद्भुत नजारे को लोग टेलीस्कोप के जरिए देख सकेंगे जो कि घोड़े की नाल की तरह दिखाई देगा. इसका आकार काफी बड़ा है, यह पृथ्वी के चारों ओर घूमेगा. वहीं इससे धरती और चांद को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के वैज्ञानिक प्रो. अभय कुमार इस पर रिसर्च किया है.

वैज्ञानिक प्रो. अभय कुमार ने बताया कि दरअसल जिसे हम दूसरा चंद कह रहे हैं, दरअसल वो पृथ्वी और मंगल के बीच की एक एस्टेरॉइड बेल्ट यानी कि क्षुद्र ग्रह से भटक कर पृथ्वी के कक्षा में आया हुआ एक एस्टेरॉइड है. जो चंद्रमा के आकार में दिखेगा और चंद्रमा के साथ पृथ्वी का आधा चक्कर लगाएगा. जब तक यह पृथ्वी का चक्कर लगाएगा तब तक लोग इसे देख सकेंगे. आकार बड़ा होने के कारण यह चांद की ही तरह नजर आएगा.

ये भी पढ़ें: चोरी-चोरी, चुपके-चुपके मिलते थे दोनों, झाड़ी के अंदर प्रेमी-प्रेमिका ने जो किया, नहीं होगा यकीन

45 लाख किमी दूर है नया चांद, 3540 किमी प्रति घंटे की है गति
यह एस्टेरॉइड अर्जुन बेल्ट से आया हुआ है. इसे अर्जुन बेल्ट का चांद भी कहा जा रहा है. यह 33 फीट का है. यह पृथ्वी की कक्षा से करीब 4.5 मिलियन किमी की दूरी पर होगा. यह 3540 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा को पूरा करेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पर हमारी नजर रहेगी और इसके कारण होने वाले परिवर्तनों का अध्‍ययन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Prayagraj Kumbh News: महाकुंभ को लेकर रेलवे ने दी खुशखबरी, मिलेंगी ये सुविधाएं, DRM ने दी जानकारी

2055 में फिर दिखाई देगी यह घटना
वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसी घटनाएं दशकों में एक बार होती है. जब कोई क्षुद्र ग्रह अपने पिंड से पृथ्वी की ओर लौट आता है. वहीं वैज्ञानिक का दावा यह भी है कि अब यह घटना आज के बाद 2055 में दिखाई जाने की संभावना है. इसके लिए अब लोगों को लगभग 25 से 27 साल का इंतजार करना होगा.

Tags: Banaras news, Kashi City, UP news, Varanasi news, Varanasi Temple



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article