22 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

डग आउट में बैठे-बैठे सो गया प्लेयर, इधर हार रही थी टीम, उधर ले रहा था नींद

Must read


Last Updated:

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया. केएल राहुल की 77 रन की पारी और दिल्ली की गेंदबाज़ी ने जीत दिलाई. वंश बेदी की झपकी लेते तस्वीर वायरल हुई.

डगआउट में बैठे-बैठे सो गए वंश बेदी

हाइलाइट्स

  • CSK के प्लेयर वंश बेदी का वीडियो वायरल
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सोते मिला
  • डग आउट में बैठे-बैठे मस्ती से पूरी कर रहा था नींद

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ येलो आर्मी 25 रन से हार गई. केएल राहुल की शानदार 77 रन की पारी और दिल्ली की अनुशासित गेंदबाजी ने जीत की नींव रखी. इसी दौरान इंटरनेट पर एक ऐसा पल दिखा, जिस देखकर कोई भी हक्का-बक्का रह जाएगा.

मैच के दौरान CSK के डगआउट से एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जिसमें रन चेज के दौरान रवींद्र जडेजा सहित सारे प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ टेंशन में नजर आ रहा था. दो शुरुआती विकेट गिरने के बाद जब पूरी टीम तनाव में थी, तब चेन्नई का एक खिलाड़ी आराम से अपनी नींद पूरी कर रहा था.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article