Last Updated:
Vaishno Devi Darshan: मेरठ के सदर स्थित प्राचीन मां वैष्णो देवी मंदिर में कटरा की तर्ज पर मां भगवती के दर्शन किए जा सकते हैं. यहां मां सरस्वती, मां काली और मां वैष्णो देवी पिंडी रूप में विराजमान हैं.
मेरठ में करें वैष्णो देवी के दर्शन
हाइलाइट्स
- मेरठ में सदर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर है.
- मंदिर में कटरा जैसा माहौल और गुफा है.
- नवरात्रों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
मेरठ: अगर आप नवरात्रों में मां वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश जम्मू के कटरा स्थित मंदिर नहीं जा पा रहे, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. मेरठ के सदर स्थित प्राचीन मां वैष्णो देवी मंदिर में भी मां भगवती के दर्शन किए जा सकते हैं. इस मंदिर को कटरा के वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर ही विकसित किया गया है, जहां मां सरस्वती, मां काली और मां वैष्णो देवी पिंडी रूप में विराजमान हैं.
मंदिर में प्रवेश करने पर भक्तों को एक लंबी गुफा से होकर गुजरना पड़ता है. इस गुफा के अंदर पहले अर्धकुमारी के दर्शन होते हैं. इसके बाद गुफा के अंदर ही मां वैष्णो देवी, मां सरस्वती, मां काली और मां शेरावाली के पिंडी रूप में दर्शन किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, जब भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन करके आगे बढ़ते हैं, तो वहां भैरव बाबा और हनुमान जी के दर्शन भी कर सकते हैं.
गुफा के बाहर मां की विशाल मूर्ति भी विराजमान
गुफा से बाहर निकलने पर भी मां भगवती की एक विशाल मूर्ति भक्तों को दर्शन देती है, जिसमें मां शेर पर सवार हैं.
भक्त रमेश का कहना है कि मां भगवती से जो भी मांगा जाता है, वह पूरा होता है, इसलिए वह हर साल नवरात्रों में दर्शन के लिए आते हैं. गाजियाबाद से आई अनीता बताती हैं कि उन्होंने इस मंदिर के बारे में बहुत सुना था, इसलिए पहली बार यहां दर्शन करने आई हैं.
कटरा जैसा ही आध्यात्मिक अनुभव
मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि यदि कोई भक्त मां भगवती की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, तो उसे कटरा स्थित मंदिर की तरह ही आध्यात्मिक लाभ मिलता है.
नवरात्रों के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, और यह मंदिर भक्तों के लिए एक प्रमुख आस्था केंद्र बना हुआ है.