1.2 C
Munich
Wednesday, January 29, 2025

वर्ल्ड कप में वैष्णवी ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड बनाने वाली पहली गेंदबाज

Must read


Last Updated:

Vaishnavi Sharma Hattrick : वैष्णवी शर्मा अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली भारत की पहली और दुनिया की तीसरी गेंदबाज बन गई हैं. मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक समेत 5 रन देकर 5 विकेट लेकर उन्होंने टूर्…और पढ़ें

भारत की वैष्णवी शर्मा ने अंडर 19 टी20 विश्व कप में रचा इतिहास

नई दिल्ली. भारतीय अंडर 19 महिला टीम की फिरकी गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में मंगलवार 21 जनवरी को खेले गए मुकाबले में इस गेंदबाज ने इतिहास रच दिया. वैष्णवी शर्मा ने अपने वर्ल्ड कप डेब्यू पर मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसे इससे पहले किसी भारतीय ने नहीं किया था. वह U19 महिला T20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय और दुनिया की तीसरी गेंदबाज बन गईं.

वैष्णवी शर्मा ने अपने पहले U19 विश्व कप मैच में मेजबान मलेशिया के बल्लेबजी क्रम को तहस नहस कर दिया. 19 साल की इस फिरकी गेंदबाज ने चार ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत को मलेशिया को 14.3 ओवर में 31 रन पर ऑल आउट कर दिया. पारी का चौथा ओवर करने आई वैष्णवी ने दूसरी बॉल पर नूर ऐन बिन्ती रोस्लान को lbw कर वापस भेजा. अगली बॉल पर नूर इस्मा दानिया को भी विकेट के सामने उलझाया और lbw कराया. इसके बाद सिति नज़वाह को अपनी बॉल पर लपकते हुए हैट्रिक पूरी कर इतिहास रच दिया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article