16 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी ने शुभमन गिल के दोहरे शतक का उठाया लुत्फ

Must read


Last Updated:

वैभव सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड में हैं.वह इंडिया अंडर 19 टीम की ओर से इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. भारत की सीनियर टीम भी इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. वैभव सूर्यवं…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी शुभमन गिल की पारी को देखने पहुंचे थे एजबेस्टन.

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी 100 किलोमीटर की दूरी तय कर गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पहुंची. इस ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वैभव अंडर 19 टीम के साथी खिलाड़ियों संग यहां कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा की बैटिंग देखने पहुंचे थे. गिल और जडेजा ने भारत की यंगिस्तान को निराश नहीं किया. गिल ने 269 रन की पारी खेलकर खूब मनोरंजन किया वहीं जडेजा ने अर्धशतक जड़कर तलवारबाजी शुरू कर दी. इंडिया अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में बैठकर गिल और जडेजा की पारी को खूब एंज्वॉय किया.

इंडिया अंडर 19 टीम इस समय इंग्लैंड अंडर 19 टीम के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं.सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. चौथा वनडे 5 जुलाई को खेला जाना है.तीसरे और चौथे वनडे के बीच में 2 दिन का ब्रेक था.इसलिए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) एंड कंपनी ने शुभमन गिल और जडेजा की बैटिंग को देखने के लिए स्टेडियम जाने का फैसला किया. भारत की अंडर 19 टीम इस समय जहां ठहरी है वहां से एजबेस्टन की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है. फिर भी भारत की यंगिस्तान ने एजबेस्टन में जाकर गिल और जडेजा की शानदार पारी का जमकर लुत्फ उठाया. हालांकि बाद में भारतीय पारी खत्म होने के बाद वैभव सूर्यवंशी टीम साथियों संग वहां से चले गए.

गिल ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेली लेकिन ट्रिपल सेंचुरी बनाने का ऐतिहासिक मौका चूक गए. शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 269 रन की पारी खेली. भारतीय कप्तान इस तरह तिहरे शतक से 31 रन दूर रह गए. भमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ जब बैटिंग करने उतरे तब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 95 रन था. गिल ने यहां से एक छोर ऐसा संभाला कि अंग्रेजों के हाथ-पांव फूल गए. ल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की. जडेजा के आउट होने के बाद गिल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ भी 144 रन जोड़े.

vaibhav suryanshi

इंग्लैंड की टीम भारत से 510 रन पीछे है
इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी के 587 रन के जवाब में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में तीन विकेट पर 77 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर हैरी ब्रूक 30 जबकि जो रूट 18 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की तरफ से आकाश दीप ने दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया. इंग्लैंड की टीम अब भी भारत से 510 रन पीछे है.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी ने शुभमन गिल के दोहरे शतक का उठाया लुत्फ



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article