- December 22, 2024, 12:05 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र के शीतलापुर ग्राम पंचायत में लर्निंग सेंटर बना है. यह सेंटर काफी चर्चा में है. शीतलापुर में बना यह लर्निंग सेंटर आकर्षण का केंद्र बन चुका है. यह लर्निंग सेंटर अपनी खास डिजाइन के लिए जाना जा रहा है और इसके साथ ही यहां की खूबसूरती भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. यह लर्निंग सेंटर उस समय काफी चर्चा में आया जब भारत सरकार की पंचायती राज मंत्रालय ने इसका फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और इसकी तारीफ की.