4.7 C
Munich
Monday, November 25, 2024

पथरीली जमीन पर हो सकती है खेती, उगाएं ये फसल पाएं मुनाफा!

Must read


  • November 22, 2024, 12:00 IST
  • uttar-pradesh NEWS18HINDI

अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. ये सच कर दिखाया है चित्रकूट जिले के एक किसान ने जिन्होंने पथरीली जमीन पर खेती की शुरुआत की. बदले में अब किसान अच्छा मुनाफा कमा रहा है. चित्रकूट जिले के पाठा क्षेत्र के केकरामार गांव के किसान राम सिंह मौर्य की. राम सिंह ने पाठा क्षेत्र की पथरीली जमीन पर हल्दी की खेती शुरू की है. पाठा क्षेत्र की जमीन पथरीली है. ऐसे में ज्यादातर लोग खेती करने के बजाय, काम की तलाश में बाहर पलायन करते हैं. हालांकि, अब राम सिंह बाजारों में हल्दी बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article