- January 15, 2025, 15:30 IST
- ayodhya NEWS18HINDI
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है. मान्यता है कि कुंभ के मेले में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन से निकले अमृत को पाने के लिए देवताओं और राक्षसों में 12 वर्षो तक युद्ध चला. इस युद्ध के दौरान कलश से जिन स्थानों पर अमृत की बूंदें गिरीं वहां पर कुंभ मेला आयोजित किया जाता है. धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक 144 वर्षों बाद प्रयाग महाकुंभ में अद्भुत संयोग बन रहा है. पूरे देश-दुनिया से लोग महाकुंभ में स्नान करने आ रहे हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जो किसी कारण प्रयाग महाकुंभ-2025 के शाही स्नान में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो वे अपने घर पर कुछ नियमों का पालन करते हुए महाकुंभ का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो नियम.