8 C
Munich
Friday, October 4, 2024

नहीं खेलना पाकिस्तान से, इधर बाबर ने छोड़ी कप्तानी, उधर बॉलर ने लिया संन्यास

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर ने पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. बाबर आजम ने एक दिन पहले ही वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उनके कप्तानी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही उस्मान ने पाकिस्तान क्रिकेट को टाटा बाय बाय कह दिया है. 31 साल के कादिर ने 1 वनडे इंटरनेशनल और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा वह पाकिस्तान सुपर लीग में दो टीमों की ओर से खेल रहे हैं. कादिर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 2021 में वनडे के तौर पर खेला था. उस्मान ने अपने रिटायरमेंट नोट में साफ तौर पर लिखा है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट से नहीं खेलना चाहते.

उस्मान कादिर (Usman Qadir) ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच एशियन गेम्स में खेला था. एशियन गेम्स का आयोजन चीन में हुआ था. बतौर लेग ब्रेक गेंदबाज करियर की शुरुआत करने वाले उस्मान कादिर ने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर संन्यास की घोषणा करते हुए कोच और टीम साथियों को धन्यवाद कहा. उस्मान ने लिखा, ‘आज मैं पाकिस्तान क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं. पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. मैं अपने कोच और अपने साथी खिलाड़ियों के समर्थन का आभार व्यक्त करता हूं. अविस्मरणीय जीत से लेकर चुनौतियों तक हर पल ने मेरे करियर को आकार दिया. मेरे जीवन को समृद्ध बनाया. मैं उन उत्साही प्रशंसकों का बहुत आभारी हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं.’

‘चल यहां से बाहर निकल…’ जब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसा दाउद इब्राहिम, खिलाड़ियों संग फिक्स करना चाहता था डील

‘डैड की विरासत आगे बढ़ाता रहूंगा’
उस्मान कादिर ने आगे लिखा, ‘नए अध्याय में कदम रखते हुए मैं अपने डैड की विरासत को जारी रखूंगा. क्रिकेट के प्रति अपने प्यार और उनके द्वारा मुझे दिए गए सबक को अपनाऊंगा. पाकिस्तान क्रिकेट की भावना और साथ में बनाई गई यादों को लेकर मैं अपने साथ चलता हूं.’ उस्मान ने हाल में पाकिस्तान की घरेलू वनडे कप में डॉल्फिंस टीम के लिए खेला. दो मैचों में उन्होंने 4 विकेट चटकाए. पिछले कुछ समय से उस्मान को नेशनल टीम में जगह नहीं मिल रही थी. ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला लिया.

उस्मान कादिर ने 32 इंटरनेशनल विकेट लिए
लेग स्पिपनर उस्मान कादिर ने नवंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने एक वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए जिसमें एक विकेट वनडे और 31 विकेट टी20 के हैं. इससे पहले उस्मान कादिर ने टीम से बाहर होने के आरोप तत्कालीन पाकिस्तान टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज पर लगाया था. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उस्मान ने हफीज के खिलाफ ये आरोप लगाए थे.

Tags: Babar Azam, Mohammad hafeez, Pakistan Cricket Board



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article