नई दिल्ली:
अमेरिका का कैलिफोर्निया आग (US Fire) से बुरी तरह धधक रहा है. 7 दिन बीतने को हैं लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले ही है. सबसे ज्यादा प्रभावित लॉस एंजेलिस (Los Angeles Fire) हुआ है. अब तक 12 हजार से ज्यादा घर राख में तब्दील हो चुके हैं, इनमें तमाम हॉलिबुड स्टार्स समेत न जाने कितनी नामी-गिरामी हस्तियों के अरबों के घर भी शामिल हैं. आग ने अब तक 24 जिंदगियों को निगल लिया है और 15 से ज्यादा लोग लापता हैं. अमेरिका में आग से अब तक 150 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. सवाल ये है कि ये आग आखिर कैसे बुझेगी? वैसे तो सरकार आग पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. यहां तक कि जेल के 950 कैदियों को भी आग बुझाने के काम में लगा दिया गया है. आग बुझाने में बड़ा रोल प्ले कर रहे हैं (Super Scooper Plane) सुपर स्कूपर्स प्लेन…
सुपर कूपर्स प्लेन हैं क्या?
अमेरिका की आग पर काबू पाने के लिए अब कनाडा के सुपर कूपर्स विमान ने मोर्चा संभाल लिया है. ये विमान एयर टैंकरों से लैस विमानों से भी ज्यादा निपुण हैं. इनको खासतौर पर जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए तैयार किया गया है. यह विमान जमीन और आसमान दोनों पर ही चल सकते हैं और आग वाली जगह पर बहुत तेजी से पानी का छिड़काव करते हैं.
NEW: FBI has launched an investigation to find the drone operator who put a 3×6 hole in Canada’s Super Scooper aircraft which was fighting the LA fires.
The plane was initially grounded but thankfully, two more Super Scoopers are on the way, according to The War Zone.
“I’d just… pic.twitter.com/drKsj6r4da
— Collin Rugg (@CollinRugg) January 13, 2025
सुपर स्कूपर्स प्लेन के बारे में जानिए
- सुपर स्कूपर्स को आधिकारिक तौर पर बॉम्बार्डियर CL-415 कहा जाता है
- ये प्लेन 1600 गैलन पानी एक बार में इकट्ठा करने की क्षमता रखते हैं
- सुपर कूपर्स की स्पीड 350 किमी. प्रति घंटा है.
- ये विमान खासतौर पर जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए डिजाइन किए गए हैं
- सुपर स्कूपर्स कुछ ही सेकंड में टैंकर को पानी से भर सकते हैं
- इस विमान को पानी लेने के लिए समंदर में उतरने की जरूरत नहीं होती.
- सुपर स्कूपर्स समंदर के ऊपर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है
कैसे काम करते हैं सुपर स्कूपर्स प्लेन?
सुपर कूपर्स की खास बात ये है कि यह विमान बाल्टियों और टैंकरों से लैस विमानों की तुलना में तेजी से आग बुझाते हैं. ये विमान एयर टैंकरों से भी ज्यादा यानी कि 1600 गैलन पानी एक बार में इकट्ठा कर सकते हैं. इनको पानी इकट्ठा करने के लिए उतरने की जरूरत नहीं होती है. ये विमान 160 किमी की रफ्तार के दौरान जमीन पर किसी भी स्त्रोत में तैरकर वहां से पानी इकट्ठा करने में माहिर हैं. महज 12 सैकंड में ये पानी का टैंक भरने की क्षमता रखते हैं.
सुपर स्कूपर्स प्लेन की स्पीड 350 किमी. प्रति घंटा
टैंक भर जाने के बाद ये विमान 350 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से प्रभावित जगह पर पहुंचने में सक्षम हैं. इन विमानों की खास बात ये है कि इसमें ऐसा सिस्टम मौजूद है जो जरूरत पड़ने पर पानी में एक खास फोम को मिला सकता है, जिससे तेज आग पर काबू पाया जा सके.