12.3 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

BTech पास के लिए खुला यूपी जेई भर्ती का आवेदन लिंक, अंतिम तिथि भी बढ़ी

Must read


UPSSSC JE Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर सिविल इंजीनियर भर्ती 2024 का आवेदन लिंक फिर से खोल दिया है. आवेदन का लिंक आदालत के आदेश पर बीई और बीटेक डिग्रीधारकों के लिए खोला गया है. आयोग ने साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि भी 13 जुलाई तक बढ़ा दी है. फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2024 थी. इसके लिए आवेदन UPSSSC की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाकर करना है.

यूपी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में बीई, बीटेक के शामिल होने का मौका 21 साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद मिला है. सुप्रीम कोर्ट ने सात जून को दिए गए अपने आदेश में सिंचाई विभाग की जूनियर इंजीनियर भर्ती में बीटेक डिग्रीधारियों को शामिल करने का आदेश दिया था. बता दें कि साल 2003 में बीटेक पास अभ्यर्थियों को सिंचाई विभाग की जूनियर इंजीनियर भर्ती से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद से ही बीटेक डिग्रीधारी अवसर की मांग कर रहे थे.

एक बार फिर से बढ़ी वैकेंसी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी एक बार फिर से बढ़ा दी है. अब जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी 4376 से बढ़ाकर 4612 कर दी गई है. बता दें कि मार्च 2024 में जब नोटिफिकेशन जारी हआ था तो उस वक्त वैकेंसी 2847 थी. कुछ दिन पहले ही इसे बढ़ाकर 4376 किया गया था. अब आयोग ने सोमवार को एक नया नोटिस जारी करके 236 वैकेंसी बढ़ाने की जानकारी दी.

जूनियर इंजीनियर पद के लिए उम्र सीमा

जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. जूनियर इंजीनियर पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें 

SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल 2024 नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा पास करके कहां मिलेगी सरकारी नौकरी, नोट करें शेड्यूल

Tags: Government jobs, Jobs news, Upsssc recruitment



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article