-1.3 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

IIT Delhi से बीटेक, NDMC के रहे चेयरमैन, अब निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

Must read


IAS Dharmendra Story: UPSC सिविल सेवा की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा में अच्छी रैंक लाने वाले IAS Officer बनते हैं. इसके बाद काम और अनुभव के आधार पर अलग-अलग पदों पर प्रमोशन मिलता है. इसके बाद चीफ सेक्रेटरी के पद तक पहुंच पाते हैं. बहुत ही कम लोग होते हैं, जो इस पद तक आ पाते हैं. इन्हीं कम लोगों में से धर्मेंद्र (IAS Dharmendra) हैं, जिन्हें दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. वह नरेश कुमार की जगह लेंगे.

1989 बैच के हैं IAS ऑफिसर
IAS धर्मेंद्र (IAS Dharmendra) एक सितंबर को दिल्ली सरकार में चीफ सेक्रेटरी का पदभार संभालेंगे. वह फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. धर्मेंद्र 1989 बैच के AGMUT कैडर के IAS ऑफिसर हैं. करीब ढाई साल पहले जब आईएएस नरेश कुमार को दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था, तब भी वह चीफ सेक्रेटरी पद की दौड़ में थे, लेकिन उस समय उन्हें अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया था.

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं IAS धर्मेंद्र
दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी बनाए गए IAS धर्मेंद्र (IAS Dharmendra) उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने आईआईटी, दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की है. वह बीटेक फर्स्ट डिवीजन से पास आउट हैं. ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग SDO के तौर पर हुई थी. इसके बाद डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर होते हुए कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी बनाए जाने से पहले वह नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष भी थे. वह दिल्ली सरकार में कई पदों पर काम कर चुके हैं.

अप्रैल 2022 में गृह मंत्रालय के आदेश पर उन्हें अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई थी. सीनियर IAS धर्मेंद्र की चीफ सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पांच महीने पहले हुई है.

ये भी पढ़ें…
SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज-XII रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
इंडियन ऑयल में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बढ़िया होगी सैलरी

Tags: IAS Officer, Iit, UPSC



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article