4.3 C
Munich
Sunday, November 10, 2024

IIT के टक्कर के कॉलेज से बीटेक! UPSC में 69वीं रैंक, चर्चा में क्यों है ये IAS

Must read


IAS Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसके जरिए ही IAS Officer बनने का सपना पूरा किया जाता है. आईएएस बनने के बाद कई अपने कामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे ही कहानी एक आईएएस ऑफिसर आदित्य गोयल (IAS Aditya Goyal) की है, जिन्हें एक सीमेंट निर्माण कंपनी के सीनियर अधिकारी ने रिश्वत देने की कोशिश की लेकिन उन्हें विजिलेंस के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है.

सीमेंट निर्माण कंपनी के मुख्य निर्माण अधिकारी रामभव गट्टू बरगढ़ कलेक्टर से मिलने गए थे. इस दौरान गट्टू ने कलेक्टर को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट किया. पैकेट पर संदेह होने पर कलेक्टर ने अपने चपरासी को पैकेट खोलने का निर्देश दिया, जिसमें 500 रुपये के चार जी.सी. नोट के बंडल मिले. घटना के बाद गट्टू को हिरासत में लिया गया और विजिलेंस अधिकारियों को सूचित किया गया. घटना की सूचना मिलने पर विजिलेंस की एक टीम मौके पर पहुंची और 2 लाख रुपये की नकदी से भरा पैकेट जब्त कर लिया.

UPSC में हासिल की 69वीं रैंक
आदित्य गोयल (IAS Aditya Goyal) ओडिशा कैडर के 2019 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वह ओडिशा के बरगढ़ जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और कलेक्टर हैं. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 69वीं रैंक हासिल की हैं. इसके साथ ही उन्हें लाल बहादूर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) से डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया है. वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे. उन्होंने अपनी स्कूलिंग रांची के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है.

DTU से किया बीटेक
IAS आदित्य गोयल (IAS Aditya Goyal) ने आईआईटी के टक्कर के इंजीनियरिंग कॉलेज DTU से ग्रेजुएट हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह शुरुआती दौर में एसडीई इंटर्न के तौर पर अमेज़ॅन में इंटर्नशिप की हैं. बाद में उन्होंने UPSC की परीक्षा को पास करके आईएएस ऑफिसर बन गए. इसके बाद उन्होंने एक साल ग्यारह महीने बतौर ऑफिसर ट्रेनी के तौर पर काम किया है. अब वह बरगढ़ जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और कलेक्टर हैं.

FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 12:03 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article