13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

यूपी रोडवेज में आठवीं पास के लिए 6000 नौकरियां, बिना परीक्षा के होगी भर्ती

Must read


हाइलाइट्स

बस ड्राइवर पद के लिए आवेदन नजदीकी परिवहन निगम डिपो या कार्यालय में जाकर करना है, बस ड्राइवर भर्ती के लिए आठवीं पास और दो साल पुराना भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. बस ड्राइवर को वेतन 1.89 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा.

UP Roadways Driver Bharti 2024: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 6000 बस ड्राइवरों की भर्ती निकाली है. यह भर्ती यूपी रोडवेज के सभी रीजन में निकली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अगर आपको यूपी रोडवेज में संविदा पर बस बस ड्राइवर की नौकरी पानी है, तो किसी भी कार्य दिवस में अपने नजदीकी परिवहन निगम डिपो या कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी पूरी तरह से उपयुक्त पाए जाएंगे उन्हें 2000 रुपये की रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी.

यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर पद के लिए योग्यता

यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर बनने के लिए कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. उम्र कम से कम 23 साल होनी जरूरी है. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी. इसके साथ में अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए. यह कम से कम दो साल पुराना होना जरूरी है. बस ड्राइवर भर्ती में लंबाई भी देखी जाएगी. उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 5 फीट 3 इंच होनी जरूरी है.

यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर की सैलरी

यूपी रोडवेज में संविदा पर बस ड्राइवर को 1.89 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा 22 दिन की ड्यूटी और 5000 किलोमीटर पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रुपये भी दिए जाएंगे. इसके अलावा दो साल की तय सेवा पूरी करने पर उत्कष्ठ श्रेणी के लिए पारिश्रमिक व प्रोत्साहन सहित 19592 रुपये व उत्तम श्रेणी योजना के तहत पारिश्रमिक व प्रोत्साहन राशि सहित कुल 16 हजार 593 रुपये फिक्सेशन की व्यवस्था होगी. इन सब के साथ दुर्घटना रहित संचालन करने पर एक्स्ट्रा वार्षिक प्रोत्साहन राशि. ईपीएफ व साढ़े सात लाख का दुर्घटना बीमा बीमा की भी सुविधा मिलेगी. ड्राइवर को फ्री यात्रा पास भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें 

IAF Agniveer Bharti 2024: इंडियन एयरफोर्स ने ने निकाली अग्निवीर वायु की भर्ती, 8 जुलाई से करें आवेदन
BSF Bharti 2024 : बीएसएफ, CRPF, CISF, ITBP में 1500+ हेड कांस्टेबल, ASI, हवलदार की भर्ती, मिलेगी लाखों सैलरी

Tags: Government jobs, Jobs news, UP Jobs



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article