6.7 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

UP Police Bharti 2024: दो लाख में बनाते थे यूपी पुलिस का कांस्‍टेबल, कहते थे-'सवाल का जवाब खाली छोड़ देना'

Must read


UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है. ऐसे में कई जगहों से ऐसे ठगों को पकड़ा जा रहा है, जो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने की जिम्‍मेदारी ले रहे थे और अभ्‍यर्थियों से कह रहे थे कि सवाल का जवाब खाली छोड़ देना हम देख लेंगे. यूपी पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर को प्रयागराज से पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी यूपी पुलिस परीक्षा में गड़बड़ी करने वाला था. जब आरोपी से पूछताछ की गई, तो जो उसने बताया वह और चौंकाने वाला था. आरोपी ने कहा कि वह लोगों से कहता था कि सवालों के जवाब वाली जगह खाली छोड़कर आना बाकी वह देख लेगा और वह पास कराने की जिम्‍मेदारी लेता था. इसके एवज में वह लोगों से मोटी रकम वसूलता था

कौन करता था ठगी 
यूपी में एसटीएफ की नजर इन दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर है. इसी बीच प्रयागराज में एसटीएफ को भनक लगी कि यहां पर पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक गिरोह सक्रिय है, जिसके बाद यहां एसटीएफ ने दयाशंकर यादव नाम के एक युवक का गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि दयाशंकर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभ्‍यर्थियों से ठगी करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में कई बातों का खुलासा किया.

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल को कितनी मिलेगी सैलरी और कौन-कौन से भत्‍ते?

लेते थे दो-दो लाख
दयाशंकर ने बताया कि वह अभ्‍यर्थियों को पास कराने का आश्‍वासन देता था. साथ ही उनसे यह भी कहता था कि जिन प्रश्‍नों के जवाब पूरी तरह से आएं उन्‍हीं को वह लिखें. बाकी जो सवाल न आएं, उसे न लिखें और खाली जगह छोड़कर आ जाएं. दयाशंकर अभ्‍यर्थियों से कहता था कि उसकी सेटिंग परीक्षा कराने वाली एजेंसी में हैं. वहां से सही उत्‍तर लिखवाकर वह पास करा देगा. उसने इस मामले में एक अन्‍य आरोपी अभिताभ मिश्रा का नाम भी लिया है. एसटीएफ की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले उम्‍मीदवारों से दो-दो लाख रुपये की मांग करते थे और अभ्‍यर्थियों से पास करवाने का वादा करते थे.

आपके पास है ये योग्‍यता, तो 1.46 लाख मिलेगी सैलरी, सरकारी नौकरी पाने का मौका

Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs news, UP Jobs, UP police, UP Police Exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article