-0 C
Munich
Sunday, November 24, 2024

खैर उपचुनाव रिजल्ट का LIVE अपडेट: बीजेपी ने सपा को हराया

Must read












UP Bypolls Result: खैर विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा में जोरदार टक्कर हुई.


लखनऊ:

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट (Khair By Poll Result) पर भाजपा जीत गई.  खैर विधानसभा सीट पर कुल छह प्रत्याशियों ने ताल ठोंका था. बीजेपी ने पूर्व सांसद स्वर्गीय राजवीर सिंह दिलेर के बेटे सुरेंद्र दिलेर (Surendra Diler) को प्रत्याशी बनाया तो समाजवादी पार्टी ने बीएसपी और कांग्रेस में रह चुकीं चारू कैन (Charu Kain) को उम्मीदवार घोषित किया. बीएसपी ने पहल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा. आजाद समाज पार्टी से नितिन कुमार चोटेल भी चुनावी मैदान में उतरे. वहीं, निर्दलीय के तौर पर भूपेंद्र कुमार धनगर और विपिन कुमार मैदान में थे.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव की 48 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन

सुरेंद्र दिलेर और चारू कैन के बीच मुकाबला

खैर में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 4 हज़ार के क़रीब हैं. इनमें सवा लाख के क़रीब जाट वोटर्स हैं, जो जीत और हार में बड़े फैक्टर माने जाते हैं. इसके अलावा ⁠90 हज़ार के आसपास ब्राह्मण, दलित 50 हज़ार के क़रीब, मुस्लिम आबादी लगभग 40 हज़ार, वैश्य लगभग 25 हज़ार और बाक़ी अन्य जातियों के वोटर हैं. चारू कैन एससी वर्ग से आती हैं, उनके पति जाट हैं और चारू महिला हैं यानी दलित, जाट और महिला कार्ड खेलकर सपा ने बीजेपी का खेल बिगाड़ने की चाल चली है.

खैर में बीजेपी Vs सपा

चारू कैन 2022 में बीएसपी के टिकट पर खैर से चुनाव लड़ कर दूसरे नंबर पर रही थीं. टिकट मिलने से पहले उन्होंने बीएसपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया और अचानक सपा में आकर वो प्रत्याशी बन गईं. हालांकि, दिलेर परिवार की तीसरी पीढ़ी के सुरेंद्र दिलेर को मैदान में उतारकर बीजेपी ने भी मज़बूत चाल चली है. खैर सुरक्षित सीट पर बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है, वहीं सपा पहली जीत की आस में और बीएसपी मुकाबला को त्रिकोणीय बनाकर अपना 22 साल पहले खैर जीतने का इतिहास दोहराने की कोशिश में है. यहां जानिए रिजल्ट का Live अपडेट

विधानसभा क्षेत्र सपा उम्मीदवार भाजपा उम्मीदवार कौन जीता
खैर चारू कैन सुरेंद्र दिलेर  सुरेंद्र दिलेर 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article