7.5 C
Munich
Friday, September 13, 2024

जो लोग कभी मजाक उड़ाते थे.. आज वो.. डेब्यू चुकने पर छलका अनलकी क्रिकेटर दर्द

Must read


हाइलाइट्स

नीतीश रेड्डी ने आईपीएल 2024 में 300 से ज्यादा रन बनाए सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल आईपीएल में खेल रहे हैं नीतीश जिम्बाब्वे दौरे से पहले हर्निया की वजह से डेब्यू का मौका चूके

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है. इस दौरे के लिए नीतीश कुमार रेड्डी का भी टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ था. पहली बार नेशनल टीम में चुने जाने पर इस होनहार क्रिकेटर के घर खुशियां मनाई जा रही थी. बेटे के नेशनल टीम में चुने जाने की खबर सुनकर पिता की आंखों में आंसू भर आए वहीं मां भी इमोशनल हो गईं. लेकिन अफसोस की नीतीश को जिम्बाब्वे दौरा शुरू होने से पहले स्पोर्ट्स हर्निया हो गया और वह डेब्यू से चूक गए. नीतीश के पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. तब लोगों ने उन्हें काफी भला बुरा कहा लेकिन आज वही लोग अब पिता और बेटे को अपने घर पर डिनर के लिए बुला रहे हैं.

आंध्र प्रदेश में जन्मे 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. इस प्रतिभावान क्रिकेटर ने आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें पिछले आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. ‘न्यूज 18 क्रिकेटनेक्स्ट’ से एक्सलूसिव बातचीत में नीतीश रेड्डी ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया से बुलावा आने के बाद उनकी फैमिली में जश्न का माहौल था.

40, 000 से ज्यादा गेंदें फेंकी… 704 विकेट चटकाए.. दुनिया के खूंखार पेसर ने 41 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

ENG vs WI: इंग्लैंड ने एंडरसन को दी जीत से विदाई, शानदार करियर के बावजूद जिमी को रह गया यह मलाल

‘खुशी से पिता रोने लगे’
नीतीश रेड्डी ने कहा, ‘ मुझे जिम्बाब्वे सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद थी. जब मेरे पास फोन आया तो मुझे समझ नहीं आया कि क्या करना है. मैंने सीधे अपने पिता को फोन किया और वह रोने लगे. उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे. यहां तक ​​कि मेरी मां भी बहुत खुश थीं. दुर्भाग्य से चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं हूं. लेकिन यह एक एथलीट के जीवन का हिस्सा है. जो भी होता है, आपको उसे स्वीकार करना होता है. अगर आप मुझसे पूछें, तो यह वह चीज नहीं है जहां मैं रूक सकता हूं. अभी बहुत सारे मैच आने वाले हैं. मैं ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. मैं खुद को हतोत्साहित नहीं करना चाहता. मैं भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. जो हुआ सो हुआ. हम इसे बदल नहीं सकते, है न?’

‘पूरी कहानी बताना पड़े तो इसके लिए 2-3 घंटे लग जाएंगे’
नीतीश जब आठ साल के थे तब उनके पिता राजस्थान में तैनात थे. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ने और अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आंध्र में ही रहने का फैसला किया. रेड्डी सीनियर के लिए यह कदम उठाना आसान नहीं था, लेकिन एक पिता ने अपने बेटे के भविष्य और महत्वाकांक्षा को अपने से आगे रखा. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि अगर मुझे पूरी कहानी बताना पड़े तो इसके लिए 2-3 घंटे लग जाएंगे.

‘लोगों ने कहा कि… तो यहां सब कुछ कैसे मैनेज करेंगे’
बकौल नीतीश रेड्डी, ‘ मेरे पिता ने बाद में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उस समय मैं अभी अपना करियर शुरू कर रहा था और कुछ सप्ताह में अकादमी जाने वाला था. तभी उन्होंने यही रुकने का फैसला किया. उनका तबादला राजस्थान हो गया और उन्हें वहीं रहना पड़ा. लोगों ने कहा कि अगर वह राजस्थान चले गए, तो यहां सब कुछ कैसे मैनेज करेंगे? इसलिए मेरे पिता ने यहीं रहने और मेरे साथ काम करते रहने का फैसला किया. उस दिन से, उनका काम मेरी देखभाल करना बन गया है. वास्तव में, वह आज भी यही करते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने खेल में कुछ प्रगति देख रहा हूं और मैं उन्हें गौरवान्वित कर रहा हूं. एक बेटा अपने पिता से इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता था.’

‘खुश हूं कि पिता को उनका खोया हुआ सम्मान वापस मिल रहा है’
अब नीतीश के पिता मुत्याला के त्याग और कठिन परिश्रम का फल मिल रहा है. वह अब जल्द टीम इंडिया से खेलेंगे. जो लोग उनका मजाक उड़ाते थे, वे अब उनके प्रति अपना नजरिया बदल चुके हैं, यहां तक ​​कि वे अब रेड्डी फैमिली को अपने घर डिनर पर आमंत्रित कर रहे हैं. नीतीश ने कहा, ‘इतनी आलोचनाओं के बीच, मेरे पिता को किसी तरह से विश्वास था कि मेरा बेटा बड़ा नाम कमाएगा. जो लोग उनका मजाक उड़ाते थे, वे अब मेरे पिता की प्रशंसा करते हैं या मुझे और मेरे पिता को रात के खाने पर आमंत्रित करते हैं. बहुत खुश हूं कि मेरे पिता को भी उनका खोया हुआ सम्मान वापस मिल रहा है.’

Tags: India vs Zimbabwe, IPL, IPL 2024, Sunrisers Hyderabad



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article