18.9 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

इंटरनेशनल क्रिकेट में LBW से किसने किए सबसे ज्यादा शिकार, टॉप 5 में 1 भारतीय

Must read


Last Updated:

क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाज कई तरह से आउट दिए जाते हैं. इनमें लेग बिफोर विकेट (एलबीडब्ल्यू) भी शामिल है. इंटरनेशनल क्रिकेट में एलबीडब्ल्यू के जरिए सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड दुनिया के…और पढ़ें

इंटरनेशनल क्रिकेट में एलबीडब्ल्यू से सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले टॉप 5 गेंदबाज.

हाइलाइट्स

  • मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
  • अनिल कुंबले ने इंटरनेशनल क्रिकेट में LBW से 210 विकेट चटकाए
  • इस लिस्ट में टॉप 5 में भारत के अनिल कुंबले शामिल हैं

नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में कई ऐसे महान गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा की.फिर चाहे वो स्पिनर हों या तेज गेंदबाज.सभी ने दिग्गज बल्लेबाजों को खूब छकाया है. इनमें से कइयों के नाम बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनका आने वाले समय में टूटना मुश्किल है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. यही नहीं इस दिग्गज स्पनिर ने एलबीडब्ल्यू के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा शिकार किए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में एलबीडब्ल्यू के जरिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप 5 गेंदबाजों में भारत का एक बॉलर भी शामिल है. जिसने अपनी गेंदबाजी से कई बार टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई,

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralidaran) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 216 विकेट चटकाए हैं. मुरलीधरन ने 1992 में इंटरनेशनल किकेट में कदम रखा. उन्होंने 2011 तक क्रिकेट खेली.इस दौरान मुरलीधरन ने 495 इंटरनेशनल (टेस्ट, वनडे और टी20) मैचों में 63132 गेंदे फेंकी. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं.उनके नाम 1347 विकेट दर्ज हैं. मुरलीधरन की बेस्ट गेंदबाजी पारी में 51 रन देकर 9 विकेट है. उन्होंने 77 बार 5 या इससे अधिक विकेट चटकाए.

खूंखार पहलवानों से नहीं, अंडरटेकर को इस मामूली चीज से लगता है डर… देखते ही भाग खड़े होते हैं डेडमैन

क्रिकेट के 5 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना असंभव, एक ही बल्लेबाज के नाम सभी कीर्तिमान

एलबीडब्ल्यू के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का नाम आता है. अकरम ने 460 मैचों में 211 विकेट एलबीडब्ल्यू के जरिए लिए. अकरम ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40813 गेंदें डाली. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 916 रन दर्ज है. भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम एलबीडब्ल्यू के जरिए 210 विकेट दर्ज है. कुंबले ने 403 इंटरनेशनल मैचों में यह कमाल किया है. जंबो के नाम से विख्यात कुंबले की बेस्ट गेंदबाजी 74 रन देकर 10 विकेट है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में एक पारी में विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे.

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) 339 इंटरनेशनल मैचों में 186 विकेट एलबीडब्ल्यू के जरिए झटके. वॉर्न ने 51347 गेंदें फेंकी. वॉर्न के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1001 विकेट दर्ज है. वॉर्न ने अपने इंटरनेशनल करियर में 38 बार पांच विकेट हॉल लिए. पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व पेसर वकार यूनिस हैं. वकार ने 183 विकेट एलबीडब्ल्यू से लिए हैं.उन्होंने 349 इंटरनेशनल मैच खेले.वकार की बेस्ट गेंदबाजी 36 रन देकर 7 विकेट है.

homecricket

इंटरनेशनल क्रिकेट में LBW से किसने किए सबसे ज्यादा शिकार, टॉप 5 में 1 भारतीय



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article